सेंसेक्स आखिरी दौर की बिकवाली में 181 अंक टूटा

Webdunia
सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (18:13 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स को सोमवार को शुरुआती 435 अंकों से अधिक की बढ़त को आखिरी दौर में बिकवाली दौर चलने से गंवा दिया गया और अंत में 181 अंक की गिरावट के साथ 34,134,38 अंक पर बंद हुआ। तेल एवं गैस, उपभोक्ता टिकाऊ, लोक उपक्रम, आईटी तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों की बिकवाली के साथ यह गिरावट दर्ज की गई।
 
 
एचडीएफसी बैंक के बेहतर वित्तीय परिणाम, एशियाई बाजारों में मजबूती की खबरों तथा रुपए में सुधार से 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,689.39 अंक पर खुला और एक समय 34,748.69 अंक तक चला गया।
 
कारोबार के अंतिम 1 घंटे में बिकवाली से इसमें गिरावट आई और एक समय यह 34,082.76 तक गिर गया था। सेंसेक्स अंत में पिछले बंद की तुलना में 181.25 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,134.38 अंक पर बंद हुआ। नकदी की चिंता के साथ कमजोर वैश्विक रुख के बीच पिछले 2 सत्रों में सेंसेक्स 847 अंक टूटा।
 
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.30 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,245.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार आरबीआई के उपायों के बावजूद नकदी की मौजूदा तंग स्थिति तथा कच्चे तेल के दाम में तेजी जैसी वृहद आर्थिक चिंताओं के कारण धारणा कमजोर बनी हुई है।
 
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव सोमवार को फिर 80 डॉलर बैरल से ऊपर 80.14 तक चला गया। इसके अलावा विदेशी कोष की घरेलू बाजार से निकासी से भी धारणा कमजोर हुई। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने शुक्रवार को शेयरों में 618.26 करोड़ रुपए मूल्य की शुद्ध बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 2.14 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख