मुनाफावसूली से 324 अंक लुढ़का सेंसेक्स, धातु, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने बाजार पर बनाया दबाव

Webdunia
गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (16:45 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेत के बीच अंतिम घंटे में हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323.82 अंक यानी 0.83 प्रतिशत लुढ़ककर 38,730.86 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.35 अंक यानी 0.72 फीसदी टूटकर 11,641.80 अंक पर आ गया।
 
धातु, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर करीब 3 प्रतिशत तथा वेदांता और मारुति सुजुकी के सवा 2 प्रतिशत लुढ़क गए। भारती एयरटेल में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।
 
सेंसेक्स 47.10 अंक की तेजी में 39,101.78 अंक पर खुला। कुछ मौकों को छोड़कर लगभग पूरे दिन यह बढ़त में रहा। इसी दौरान इसने दिवस के उच्चतम स्तर 39,262.22 अंक को छुआ, लेकिन आखिरी घंटे में बाजार में मुनाफावसूली तेज हो गई और सेंसेक्स 38,663.98 अंक तक लुढ़क गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 323.82 अंक नीचे 38,730.86 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां लाल और शेष 3 हरे निशान में रहीं।
 
निफ्टी 9.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,735.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,796.75 अंक और निचला स्तर 11,624.30 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 84.35 अंक उतरकर 11,641.80 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 11 के बढ़त में बंद हुए।
 
मझौली और छोटी कंपनियां भी दबाव में रहीं। बीएसई का मिडकैप 0.58 प्रतिशत टूटकर 15,130.25 अंक पर और स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत की गिरावट में 14,838.86 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,658 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,398 के शेयरों में बिकवाली और 1,105 में लिवाली का जोर रहा जबकि अन्य 155 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

अगला लेख