सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

Webdunia
शुक्रवार, 1 जून 2018 (19:30 IST)
पेरिस। स्टार खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रूस की मारिया शारापोवा ने अपनी बेहतरीन लय को बरकरार रखते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि पुरुषों में 5वीं सीड जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने भी दूसरे दौर का मैच जीत लिया है।
 
 
मां बनने के बाद से पहला ग्रैंडस्लैम खेल रहीं सेरेना ने महिला एकल के दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद 3-6, 6-3, 6-4 से कड़े संघर्ष में जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली। अपने कैटसूट को लेकर विवादों में घिरी 36 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी इस बार भी काले कैटसूट में ही खेलने उतरीं।
 
23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन अंतिम-16 में पहुंचने के लिए जर्मनी की जूलिया जॉर्जिस के खिलाफ उतरेंगी। यदि अमेरिकी खिलाड़ी तीसरे दौर का मैच भी जीत जाती हैं तो उनकी क्वार्टर फाइनल में संभावित भिड़ंत रूस की मारिया शारापोवा से हो सकती है। सेरेना ने पहले दौर में क्रिस्टीना प्लिस्कोवा के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए ग्रैंडस्लैम में 317 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।
 
3 बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना ने 22 साल की बार्टी के खिलाफ पहले सेट में 12 बेजां भूलें कीं और 3-6 से सेट हार गईं, हालांकि बाकी दोनों सेटों में उन्होंने वापसी करते हुए मैच जीता। 28वीं वरीय शारापोवा ने भी विजयी लय कायम रखी और क्रोएशिया की डोना वेकिक को 7-5, 6-4 से हराया।
 
महिला एकल में 16वीं सीड बेल्जियम की एलिस मर्टेंस ने ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी हीथर वॉटसन को लगातार सेटों में 6-3, 6-4, 12वीं सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने एना बोगडान को 6-2, 6-3, 18वीं सीड हॉलैंड की किकी बर्टेंस ने आलियासांद्रा सांसोविच को 6-4, 6-2 से, 7वीं सीड कैरोलीन गार्सिया ने शुआई पेंग को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया।
 
पुरुष एकल के दूसरे दौर में 5वीं वरीय अर्जेंटीना के डेल पोत्रो ने फ्रांस के जुलियन बेनेतियाऊ को लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से, 15वीं सीड लुकास पोइली ने कैमरन नोरी को 6-2, 6-4, 5-7 7-6 से हराया।
 
वरीय खिलाड़ियों में 11वीं वरीय डिएगो श्वार्ट्जमैन ने एडम पावलासेक को 6-1, 6-3, 6-1, 18वीं वरीय इटली के फाबियो फोगनिनी ने एलियस एमेर को 6-4, 6-1, 6-2, 16वीं सीड ब्रिटेन के कॉइल एडमंड ने मार्टन फुक्सोविच को 6-0, 1-6, 6-2, 6-3 और 9वीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने होरासियो जेबालोस को 6-7, 7-6, 7-6, 6-2 से हराया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख