यूपी सरकार का अहम फैसला, 'शूटर दादी' के नाम पर रखा जाएगा नोएडा शूटिंग रेंज का नाम

Webdunia
मंगलवार, 22 जून 2021 (14:22 IST)
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाज चंद्रो तोमर को सम्मान देने का फैसला किया है। नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज का नामकरण शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर के नाम पर किया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शूटर दादी का 30 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में कोविड-19 के चलते निधन हो गया था।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ''नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को अब प्रख्यात निशानेबाज, जीवटता, जिजीविषा व नारी सशक्तिकरण की प्रतीक 'चन्द्रो तोमर जी' के नाम से जाना जाएगा। 'चन्द्रो तोमर जी' के नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण, यूपी सरकार के 'मिशन शक्ति' अभियान की भावनाओं के अनुरूप मातृ शक्ति को नमन है।''

चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर साल 2019 में फिल्म 'सांड की आंख' भी बनी थी। इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में नजर आई थी। चंद्रो तोमर ने 60 साल की उम्र में प्रोफेशनल निशानेबाजी शुरू की थी। अप्रैल में जब कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उनका निधन हुआ उस समय उनकी उम्र 89 साल थी।

उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला राजनीतिक मायनोंमें भी काफी अहम माना जा रहा है। शूटर दादी चंद्रो तोमर बागपत के जौहड़ी गांव से ताल्लुख रखती थीं और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनका काफी दबदबा और सम्मान था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख