Wimbledon 2019 : राफेल नडाल, बार्टी, सेरेना दूसरे दौर में, शारापोवा बाहर

Webdunia
बुधवार, 3 जुलाई 2019 (20:25 IST)
लंदन। फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल, मौजूदा नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन के दूसरे दौर में जगह बना ली है जबकि पूर्व नंबर एक रुस की मारिया शारापोवा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है।
 
तीसरी सीड नडाल ने जापान के युइची सुगिता को दो घंटे एक मिनट में 6-3, 6-1, 6-3 से हराया जबकि 11वीं सीड अमेरिका की सेरेना ने एक घंटे 20 मिनट में इटली की गुइलिया गातो मोंटिकोन को 6-2, 7-5 से हरा दिया।
 
महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने चीन की सेईसेई झेंग को एक घंटे 16 मिनट में 6-4, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया। बार्टी ने मैच में चार बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी। 
 
पांचवीं सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। केर्बर ने हमवतन तात्जाना मरिया को एक घंटे 21 मिनट में 6-4, 6-3 से हराया। पुरुषों में पांचवीं सीड डोमिनिक थिएम को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका के सैम क्वेरी ने थिएम को दो घंटे 29 मिनट में 6-7, 7-6, 6-3, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया।
 
पूर्व नंबर एक रुस की मारिया शारापोवा को फ्रांस की पोलिन पेरमेंटियर ने दो घंटे 17 मिनट में 4-6, 7-6, 5-0 से हराया। शारापोवा ने तीसरे सेट में 0-5 से पिछड़ने के बाद मैच छोड़ दिया। फ्रांसीसी खिलाड़ी 2011 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में दूसरे दौर में पहुंची हैं। शारापोवा पिछले साल ही पहले दौर में बाहर हो गई थी और इस बार भी उन्हें पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। 
 
इस बीच बुधवार को दूसरे दौर के मुकाबलों में आठवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वीतोलिना, पूर्व नंबर एक बेलारुस की विटोरिया अजारेंका और चीनी ताइपे की सू वेई सीह ने दूसरे दौर के मुकाबले जीतकर तीसरे राउंड में जगह बना ली है। स्वीतोलिना ने रुस की मार्गरीटा गैसपेरिन को एक घंटे 53 मिनट में 5-7, 6-5 से हराया। गैसपेरिन ने दूसरे सेट में मुकाबला छोड़ दिया। 
 
अजारेंका ने ऑस्ट्रेलिया की एजला टॉम जानोविच को एक घंटे तीन मिनट में 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। सीह ने बेल्जियम की कर्सटेन फ्लिपकेन्स को एक घंटे 16 मिनट में 7-6, 6-3 से हराया। 
 
पुरुषों में फ्रांस के बेनोएट पेयरे भी तीसरे दौर में पहुंच गए। उनके विपक्षी खिलाड़ी सर्बिया के मियोमिर कैसमानोविच ने 6-7, 4-6, 0-15 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया। 28वीं सीड पेयरे ने इस तरह दूसरे दौर का मुकाबला जीत लिया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख