टी-20 विश्वकप के तुरंत बाद भारत दौरे को कीवी कोच ने बताया बहुत थका देने वाला

Webdunia
सोमवार, 15 नवंबर 2021 (18:51 IST)
दुबई:न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने टीम के भविष्य के क्रिकेट शेड्यूल को व्यस्त, कठिन और चुनौतीपूर्ण बताया है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास और कोई विकल्प भी नहीं हैं।
 
स्टीड ने सोमवार को एक बयान में कहा, “ यह पहली बार हो रहा है, जब हम एक टूर्नामेंट से दूसरी सीरीज में इतनी जल्दी प्रवेश कर रहे हैं। निश्चित रूप से हम एक व्यस्त, कठिन और चुनौतीपूर्ण शेड्यूल से गुजर रहे हैं। हमारे 9-10 खिलाड़ी पहले ही भारत पहुंच चुके हैं और दौरे की तैयारी कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हम वहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ”
 
लगातार क्रिकेट खेल रही है कीवी टीम
 
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेटर खेल रहे हैं। पहले इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज, उसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, बंगलादेश के खिलाफ सीरीज, आईपीएल और फिर टी-20 विश्व कप। न्यूजीलैंड टीम के 10 खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे। इसके अलावा जिमी नीशम और ग्लेन फिलिप्स ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का भी हिस्सा थे।

वहीं मार्टिन गुप्तिल, मार्क चैपमैन और ईश सोढ़ी लंबे समय से न्यूजीलैंड टीम के बायो बबल का हिस्सा हैं। टी-20 विश्व कप फाइनल के बाद अब न्यूजीलैंड टीम को भारत आकर 17 नवंबर से तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। वे टेस्ट खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के विश्व कप दल का हिस्सा नहीं हैं, वे पहले ही भारत पहुंच चुके हैं।
इस बीच न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन कोहनी की चोट से जूझ रहे कप्तान केन विलियम्सन का कार्यभार संतुलित करना चाहता है। उन्होंने विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों के दौरान इस पुरानी चोट से एक बार फिर असहज महसूस किया था, लेकिन उन्हाेंने इस चोट के साथ ही पूरा विश्व कप खेला। प्रभावशाली तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की हालांकि टीम में वापसी हो सकती है, जो चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे।

उन्होंने नेट में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। स्टीड ने उनके चयन के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ट सीरीज ही उनकी प्राथमिकता होगी और हो सकता है कि टेस्ट मैचों में तरोताजा रहने के लिए उनके कुछ प्रमुख खिलाड़ी टी-20 मैचों में ना खेलें।
लॉकी के संदर्भ में, मुझे लगता है कि वह बहुत करीब है। "हम बस यह सुनिश्चित करेंगे कि हम वहां पहुंचें, ठीक यात्रा करें और उड़ान या ऐसा कुछ भी जब्त करने जैसी कोई समस्या नहीं है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह चयन के लिए उपलब्ध होगा, जो शानदार होगा।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख