Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हराया

Webdunia
बुधवार, 4 अगस्त 2021 (15:48 IST)
टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारत के लिए इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। गुरजीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया वाला प्रदर्शन आज दोहराया और पहले क्वार्टर तक भारत अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त ले चुका था। 
 
इस क्वार्टर में भारत ने सिर्फ एक पेनल्टी कॉर्नर अर्जेंटीना को दिया जिसका फायदा वह नहीं उठा सकी। मैच के अंतिम क्षणों में नवनीत एक अर्जेंटीना की खिलाड़ी से टकरा गई और दोनों को मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। गुरजीत कौर ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठा कर गोल कर दिया। 

05:06 PM, 4th Aug
सेमीफाइनल में भारत अर्जेंटीना से 2-1 से हारा। दोनों ही गोल अर्जेंटीना के कप्तान ने किए। ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत को ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ना होगा।

05:01 PM, 4th Aug
भारत ने अंतिम मिनट में की पनेल्टी कॉर्नर की मांग की। बराबरी करने का सुनहरा मौका हो सकता है।

04:57 PM, 4th Aug
खेल में 5 मिनट का समय शेष , अर्जेंटीना बॉल पसेशन रखता हुआ। भारत के हाथ से समय रेत की तरह फिसलता हुआ। बहरहाल सविता पुनिया के एक सेव ने भारत को एक गोल से बचाया।

04:53 PM, 4th Aug
10 मिनट से कम का समय शेष, भारत को मिला एक और पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन गोल करने में नाकाम।

04:52 PM, 4th Aug
मैच में 10 मिनट से कम का समय शेष, भारत लगातार आक्रमण तेज करता हुआ लेकिन सर्किल एंट्री का फायदा नहीं उठा पाया। गोल करने का एक सुनहरा मौका भारत ने गंवाया। डिफ्लेक्शन ना मिल पाने के कारण।

04:43 PM, 4th Aug
भारत लगातार अर्जेंटीना के डी में सर्कल एंट्री लेने में नाकामयाब होता हुआ। तीसरा क्वार्टर खत्म हुआ। अगले 15 मिनट में कम से कम भारत को दो गोल चाहिए मैच जीतने के लिए और 1 मैच टाई करने के लिए ताकी पेनल्टी शूट आउट हो सके।

04:40 PM, 4th Aug
नेहा गोयल को मिला यलो कार्ड, तीसरे क्वार्टर में कुछ देर तक एक खिलाड़ी कम से खेलना होगा।

04:25 PM, 4th Aug
अर्जेंटीना की कप्तान ने पेनल्टी कॉर्नर में किया गोल, भारत ने लिया रिव्यू, लेकिन रिव्यू खारिज हुआ। कप्तान का इस मुकाबले में दूसरा गोल

04:17 PM, 4th Aug
-भारत-अर्जेंटीना मैच में दूसरा क्वार्टर खत्म, मुकाबला 1-1 से बराबर
-अर्जेंटीना की कप्तान ने दूसरे क्वार्टर में दागा गोल, मैच 1-1 की बराबरी पर

04:10 PM, 4th Aug
-टीम इंडिया ने गंवाया पेनल्टी कॉर्नर, नहीं हुआ गोल में तब्दील। मुकाबला अब भी 1-1 से बराबर।

04:08 PM, 4th Aug
-दूसरे र्क्वाटर के खत्म होने से पहले टीम इंडिया को मिला पेनल्टी कॉर्नर।

03:57 PM, 4th Aug

दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की कप्तान ने बराबरी करवायी। लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर  गंवाने के बाद तीसरे पेनल्टी कॉर्नर में अर्जेंटीना ने मौका नहीं चूका और यह गोल सविता पुनिया रोक नहीं पायी।

03:57 PM, 4th Aug
सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना की टीम ने अच्छी वापसी करते हुए मैच का दूसरा गोल दाग दिया है। स्कोर 1-1 से बरबर हो गया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

अगला लेख