विकास से वंचित दायमपुर गांव ने किया मतदान का बहिष्कार, इंतजार करती रहीं पोलिंग पार्टियां

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (18:39 IST)
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत वोटिंग को लेकर लखनऊ से लेकर स्थानीय प्रशासन तक अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन मेरठ कैंट विधानसभा का एक गांव ऐसा भी है, जहां वोट बहिष्कार किया जा रहा है। मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के दायमपुर गांव में ग्रामीणों ने इसलिए वोट डालने से मना कर दिया, क्योंकि विकास के नाम पर उनसे छलावा हुआ है।

ALSO READ: अयोध्या में इस बार कड़ा मुकाबला, जानिए रामनगरी का चुनावी इतिहास...

 
दायमपुर गांव का पोलिंग बूथ सूना पड़ा है। यहां सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टियां व एजेंट मतदाताओं के इंतजार में बैठे हुए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि इस गांव को हमेशा अनदेखा किया जाता है। यहां पर सड़कों का बुरा हाल है। गांव में विकास कार्य न होने और हाईवे पर कट बंद होने के चलते ग्रामीण परेशान हैं और उन्होंने वोट का बहिष्कार कर दिया है।

 
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने गांव में वोट न डालने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। जो भी व्यक्ति वोट डालने के लिए घर से निकल रहा है, उसको साथी रोक रहे हैं। इस गांव के पोलिंग बूथ में 3,000 मतदाता हैं। मतदान के अंतिम चरण तक बमुश्किल 50 के आसपास वोट डाले गए हैं, वहीं गांव के लोगों को समझाने और मनाने के लिए अभी तक कोई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने भी कोई पहल नही की जिसके चलते ग्रामीणों में प्रशासन और नेताओं के खिलाफ भारी आक्रोश है।
 
वहीं पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों को चुनाव बहिष्कार की सूचना दे दी है। प्रशासन की तरफ से जो लोग वोट न डालने के लिए ग्रामीणों को उकसा रहे थे, उनकी तलाश जारी है। लोकतंत्र के इस पर्व पर एक गांव का वोट न करने के लिए लामबंद होना चिंता का विषय है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख