भारत पाक तनाव के बीच अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर रखें ये जरूरी सामन, इमर्जेन्सी में आएंगे काम

WD Feature Desk
शनिवार, 10 मई 2025 (17:52 IST)
India Pakistan war emergency prep: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़ते तनाव और पहलगाम-बैसरण आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे सैन्य अभियानों ने देशवासियों को यह अहसास दिलाया है कि सिर्फ हमारी सेनाएं ही नहीं, आम नागरिकों को भी आपात स्थितियों के लिए मानसिक और भौतिक रूप से तैयार रहना चाहिए। चाहे ब्लैकआउट हो, संचार सेवाओं का ठप होना, इन सभी परिस्थितियों में घर पर पहले से कुछ जरूरी चीजें तैयार रखना बेहद अहम हो जाता है।
 
आज के समय में जब सिविल डिफेंस की ड्रिल्स देशभर में फिर से शुरू हो गई हैं, यह वक्त है जब हर भारतीय घर को ऐसी आपूर्ति तैयार रखनी चाहिए जिससे मुश्किल समय में परिवार की सुरक्षा, स्वास्थ्य और संचार बरकरार रह सके। नीचे हम विस्तार से बात कर रहे हैं उन आवश्यक चीजों की जो किसी भी आपातकाल, चाहे वह युद्ध की स्थिति हो या प्राकृतिक आपदा, में आपकी और आपके परिवार की जान बचा सकती हैं।
 
1. स्वच्छ पानी 
किसी भी संकट की घड़ी में सबसे पहली जरूरत होती है, पीने का साफ पानी। ब्लैकआउट में बाधा आने पर यह न सोचना कि “पानी तो आ ही जाएगा” एक बड़ी भूल हो सकती है। हर घर में कम से कम 7 से 10 दिन के लिए साफ पीने का पानी स्टोर करना चाहिए। इसके लिए बड़े बोतल वाले डिब्बे या ड्रिप-कैन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही, पोर्टेबल वॉटर फिल्टर, जैसे लाइफ स्ट्रॉ या मिनी वॉटर प्यूरीफायर रखना समझदारी है क्योंकि यह गंदे पानी को भी पीने लायक बना सकते हैं।
 
2. नॉन-पेरिशेबल फूड: जो बिना बिजली के भी खाया जा सके
जब बिजली नहीं होगी, गैस की सप्लाई पर असर होगा या बाहर निकलना मुश्किल होगा, तब एसा खाना ही काम आएंगे जो जल्दी खराब न हों और बिना पकाए भी खाए जा सकें। इसमें शामिल हैं, इंस्टेंट रेडी-टू-ईट खाना, ड्राई फ्रूट्स, मूंगफली, गुड़, एनर्जी बार, बिस्किट, सूखा दूध और डिब्बाबंद खाना। कोशिश करें कि जो भी स्टोर करें, वह हल्का, पोषणयुक्त और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए उपयुक्त हो।
 
3. बेसिक दवाइयों और फर्स्ट एड का इंतजाम जरूरी
युद्ध जैसी सिचुएशन में अस्पतालों की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में घर में बेसिक फर्स्ट एड किट जरूर होनी चाहिए जिसमें पट्टियां, डेटॉल, कॉटन, पेन किलर, बुखार और दस्त की दवाएं, एंटीसेप्टिक क्रीम, थर्मामीटर, और ब्लड प्रेशर या शुगर जैसी बीमारियों के लिए जरूरी नियमित दवाएं शामिल हों। इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड जैसे हाइजीन प्रोडक्ट्स भी पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए।
 
4. बैटरी और सोलर से चलने वाले उपकरण
ब्लैकआउट की स्थिति में सबसे ज्यादा जरूरत होती है रोशनी की और लोगों से संपर्क बनाए रखने की। ऐसे में सोलर या बैटरी से चलने वाली टॉर्च, रेडियो और मोबाइल चार्जर होना अनिवार्य है। पुराने समय में ट्रांजिस्टर रेडियो युद्धकाल में लोगों का भरोसेमंद साथी था और आज भी बैटरी से चलने वाला रेडियो आपको खबरों से जोड़े रख सकता है जब बाकी संचार माध्यम ठप हों। इसके अलावा पावर बैंक और सोलर चार्जिंग पैनल, जिनसे मोबाइल और जरूरी गैजेट्स चार्ज हो सकें, बहुत काम आते हैं।
 
5. डॉक्युमेंट्स और कैश
ज्यादातर लोग आज डिजिटल ट्रांजेक्शन पर निर्भर हो गए हैं, लेकिन युद्ध या साइबर हमले के समय डिजिटल सिस्टम सबसे पहले प्रभावित होते हैं। इसलिए घर में कुछ जरूरी नकदी रखना बहुत ज़रूरी है। साथ ही, पहचान पत्रों की फोटोकॉपी, मेडिकल रिपोर्ट्स, बैंक डिटेल्स, पते से जुड़े दस्तावेज, बीमा पत्र आदि को वॉटरप्रूफ फोल्डर में सुरक्षित रखना चाहिए .
 
6. मानसिक स्वास्थ्य
लंबे समय तक बंद माहौल में रहना, बंकर या कमरे में सीमित होना मानसिक तनाव ला सकता है। ऐसे में जरूरी है कि घर में बच्चों और बड़ों दोनों के लिए किताबें, बोर्ड गेम्स, ड्रॉइंग का सामान या कोई रचनात्मक चीज़ हो जिससे समय भी कटे और दिमाग भी व्यस्त रहे। यह न सिर्फ मानसिक शांति के लिए ज़रूरी है बल्कि परिवार को एकजुट रखने में भी मदद करता है।
 
7. सुरक्षा के लिए बेसिक टूल्स
आपात स्थिति में बेसिक टूल्स जैसे छोटा हथौड़ा, पेंचकस, रस्सी, कैंची, डक्ट टेप, सीटी, माचिस या लाइटर जैसी चीजें बड़ी मदद कर सकती हैं। इसके अलावा पेपर मास्क, दस्ताने, रेनकोट या पॉन्को, और प्लास्टिक शीट्स जैसी चीजें बाहर निकलने की स्थिति में आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। यह छोटी चीजें दिखने में मामूली लग सकती हैं लेकिन समय पर जीवन रक्षक बन जाती हैं। 
ALSO READ: भारत पाक तनाव के बीच अगर बंकर में रहना पड़े तो अपनी हेल्थ का ध्यान कैसे रखें?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत की पाकिस्‍तान को कड़ी चेतावनी, अब आतंकी हमले का जवाब युद्ध की तरह दिया जाएगा

India Pakistan war : चीन की भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने की अपील

सायरन से कैसे बची जम्मू के एक परिवार की जान, धमाके की आवाज सुन लगा सब कुछ खत्म हो गया

क्या पाकिस्तान के कब्जे में हैं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह? आखिर क्या है सच्चाई

मीडिया चैनलों में नहीं बजेगा सायरन, जानिए वजह

अगला लेख