गोरखनाथ मंदिर पर हमला: ATS अहमद मुर्तजा अब्बासी का कराएगी मनोवैज्ञानिक परीक्षण

अवनीश कुमार
शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (15:38 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की मनोवैज्ञानिक जांच (साइकोलॉजिकल जांच) करने की तैयारी एटीएस कर रहा है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक अहमद मुर्तजा अब्बासी के पकड़े जाने के बाद से ही उसका परिवार उसे दिमागी बीमार बताने में लगा है। लेकिन एटीएस के द्वारा लगातार जांच में यह सामने आया है कि वह इस प्रकार की कोई भी हरकत नहीं कर रहा है जिससे कि वह मानसिक रूप से बीमार नजर आए।

ALSO READ: गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा का खुलासा, सीरिया जाकर होना चाहता था ISIS में भर्ती
 
सूत्रों की मानें तो आरोपी के परिवार वाले लगातार उसको बीमार बता रहे हैं और मानसिक रोगी साबित करने में जुटे हैं जिसके चलते एटीएस ने मनोवैज्ञानिक जांच का भी निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो एटीएस ने मुर्तजा और उसके पिता मुनीर अब्बासी का आमना-सामना कराया और उसके माता-पिता व मुर्तजा को आमने-सामने बैठाकर कई सवाल पूछे। इस दौरान भी एटीएस को कहीं पर भी संदेह नहीं हुआ कि आरोपी मुर्तजा मानसिक रूप से बीमार है। वह अपने परिवार वालों से बेहद सामान्य ढंग से बात कर रहा था लेकिन माता-पिता उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात लगातार कह रहे थे।

ALSO READ: गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा का खुलासा, सीरिया जाकर होना चाहता था ISIS में भर्ती
 
एटीएस सूत्रों की मानें तो गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हुआ घटनाक्रम पूरी एक सोची-समझी साजिश थी और आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी मानसिक रूप से बिलकुल सामान्य है। लेकिन उसके माता-पिता उसे मानसिक रूप से बीमार लगातार क्यों बता रहे हैं, डॉक्टरों के पर्चे क्यों दिखा रहे हैं, ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढने के लिए एटीएस अब मनोवैज्ञानिक डॉक्टरों का भी सहयोग लेने की तैयारी कर रही है।
 
सूत्र बताते हैं कि कहीं परिवार को गुमराह करने के लिए आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने सोची-समझी साजिश के तहत पहले परिवार को गुमराह किया और अपने आपको मानसिक रूप से बीमार साबित कर दिया। जिससे परिवार वाले आज तक उसे मानसिक रूप से बीमार ही समझते हैं और उसके बाद वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था और उसका यह मानना था कि अगर घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाता है तो परिवार वालों के बयान उसे मानसिक रूप से बीमार साबित कर देंगे और जिसका फायदा उसे कोर्ट में मिल सकता है। एटीएस सूत्र बताते हैं कि आरोपी ने पूरा एक साजिश रचने का खाका तैयार कर रखा था जिसके तहत वह काम कर रहा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

अगला लेख