UP: कानपुर में मित्र पुलिसिंग का अभद्र चेहरा आया सामने, दरोगा पर होगी कार्रवाई

अवनीश कुमार
गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (15:20 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने को लेकर लगातार मित्र पुलिसिंग के लिए पाठ पढ़ाते नजर आते। लेकिन योगी की बातों का असर कुछ पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ता और आए दिन यूपी पुलिस की छवि को कुछ पुलिसकर्मी खराब करते नजर आते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं।
 
ऐसा ही वीडियो इस समय कानपुर में वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगाजी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अरमानों पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं और कानपुर मित्र पुलिसिंग की पोल भी खोल रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कल्याणपुर एसीपी के द्वारा मामले पर जांच बैठा दी गई है।
 
क्या है मामला?: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कानपुर के थाना कल्याणपुर का बताया जा रहा है और वीडियो में दिख रहे दरोगा का नाम मनोज कुमार पाठक बताया जा रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर दरोगा मनोज कुमार पाठक की सामने खड़े व्यक्ति से कहासुनी हो रही है। इतनी देर में वे सामने खड़े व्यक्ति से अभद्रतापूर्वक बात करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि 'मेरी कुछ उखाड़ने वाला नहीं है लेकिन मैं आपको लताड़ के जाऊंगा।'
 
लेकिन वहीं इसी दौरान पास में खड़ी किसी अन्य व्यक्ति ने दरोगा द्वारा की जा रही अभद्रता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की तेजी के साथ मांग उठ रही है।
 
क्या बोले अधिकारी?: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो उनकी संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख