यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 825 क्षेत्र पंचायतों में मतदान

Webdunia
शनिवार, 10 जुलाई 2021 (11:56 IST)
लखनऊ। लखनऊ। उत्तरप्रदेश में शनिवार सुबह 7 बजे से ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए मतदान चल रहा है। इलेक्शन कमीशन ने नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक मतदान केंद्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
 
राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक मतदान केंद्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बाजी मार चुकी भाजपा ने अब क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी विपक्षी दलों का सफाया कर गांवों की सरकार पर पूरी तरह काबिज होने की रणनीति बनाई है।
 
20 से 30 फीसदी तक ब्लॉकों में पार्टी ने क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपने उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन के लिए ताकत झोंकी है। पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी की ओर से क्षेत्र बुधवार दोपहर सभी जिलों में उम्मीदवार घोषित कर दिए गए थे। विवादित सीटों पर पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार नहीं उतारा है। भाजपा ने प्रदेश में करीब 600 से अधिक क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा है।
 
बुधवार दोपहर सभी जिलों में पार्टी की ओर से क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए गए। जिन ब्लॉकों में प्रत्याशी को लेकर स्थानीय सांसद-विधायक या जिलाध्यक्ष-विधायक के बीच विवाद ज्यादा था वहां पर पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार नहीं उतारा। उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही पार्टी ने प्रभारी मंत्रियों और पार्टी के जिला प्रभारियों को मोर्चा संभालने के लिए जिलों में भेज दिया। मंत्रियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ प्रभार वाले जिले के ब्लॉकों में भी अध्यक्ष का चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि जहां तक संभव हो पार्टी के उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन कराना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप

अगला लेख