विधान भवन व बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने महिला ने लगाई आग, हालत गंभीर

अवनीश कुमार
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (15:41 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय व विधान भवन के गेट के सामने एक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। महिला को जलता हुआ देख थोड़ी दूरी पर खड़े मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया और तत्काल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
 
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना हजरतगंज कोतवाली के अंतर्गत बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के गेट नंबर 2 व विधान भवन के ठीक सामने आज एक महिला अंजना पहुंची और आपने दूसरे पति आसिफ और उसके परिजन पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए और कहीं से कोई मदद न मिलने की बात कहते हुए खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
 
महिला को आग की चपेट में देख थोड़ी दूर पर खड़े मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मी दौड़कर पहुंचे। हर कोई आग बुझाने का प्रयास करने लगा लेकिन तब तक महिला काफी हद तक जल चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद सभी ने आग बुझाते हुए महिला को पास के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
 
इस दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि वह उत्तरप्रदेश के महाराजगंज के रहने वाली है। उसकी शादी अखिलेश तिवारी से हुई थी लेकिन कुछ दिन बाद उसने अपने पहले पति अखिलेश को तलाक दे दिया और धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद आसिफ सऊदी अरब चला गया और वह वहां से लौटने का नाम भी नहीं ले रहा था। वहीं दूसरी तरफ आसिफ के परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और इसकी मैंने महराजगंज थाने में पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे निराश होकर आज मंगलवार को उसने अपने आपको आग के हवाले कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

लोकसभा चुनाव में BJP-RSS के समन्वय पर सवाल, बोले जेपी नड्डा, अकेले दम पर आगे बढ़ने में सक्षम

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर जताया शोक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, हादसा या साजिश?

PM मोदी का दावा, 4 जून के बाद झूमेगा सेंसेक्स, शेयर मार्केट के प्रोग्रामर भी थक जाएंगे

Pune Road Accident: पुणे में बेलगाम हुई पोर्शे कार, मारी टक्कर, 2 की मौत

अगला लेख