कब, क्‍यों और कैसे मनाया जाता है हग डे? जानें जादू की झप्पी देने के 10 टिप्स और शायरी

WD Feature Desk
Hug day 
 

HIGHLIGHTS
 
• valentine day के 6वें दिन मनाया जाता है हग डे। 
• वेलेंटाइन वीक के दौरान आता है हग डे। 
• पढ़ें दिलचस्‍प जानकारी आखिर क्‍यों, कैसे और कब मनाया जाता है हग डे।
 
Hug Day 2024: वेलेंटाइन वीक के दौरान हग डे आता है। भारत में इसे जादू की झप्पी भी कहा जाता है। और जादू की झप्पी का यह खास दिन 12 फरवरी को मनाया जाता है। आपको बता दें कि हग का मतलब है गले लगाना या बाहों में भरना। यह दिन यानी वैलेंटाइन वीक का 6वां दिन का एक बहुत ही खास दिन माना गया है, जो कि प्रतिवर्ष 12 फरवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। 
 
लव, रोमांस या प्यार करने वालो के लिए बहुत ही खास दिन होता है, क्योंकि इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे को गले लगाते हैं और प्यार की झप्पी देते हैं। वैसे तो किसी को गले लगाना आम बात है, लेकिन फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक के दौरान हग डे के दिन किसी को गले लगाना बहुत ही खास माना जाता है, इस दिन गले लगाने से विश्वास और प्‍यार बढ़ता है।
 
हग डे इसीलिए मनाया जाता है, क्योंकि जब हम किसी को गले लगाते हैं, तो हमारे शरीर में कई हॉर्मोन्स निकलते हैं, जो हमारे सेहत (Health) के लिए अच्छे होते है। ऐसा करने पर जिससे हम प्यार करते हैं उसके प्रति हमारा प्यार और विश्वास और भी ज्यादा बढ़ जाता है। हग डे पर जब हम अपने प्रेमी की हग करते हैं, तो उसके प्रति हमारे मन में अथाह प्यार उमड़ता है। यदि आप बहुत सारे फ्रेंड्‍स (Friends) मिल रहे हैं तो ग्रुप हग (Group hug) भी कर सकते हैं। 
 
कैसे करें Hug :
 
1. हग डे वेलेंटाइन वीक का सबसे स्पेशल दिन होता। अत: हग करते समय यह ध्यान रखें कि अपने प्रेमी साथी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचें। 
 
2. पहले आई कॉन्‍टेक्‍ट बनाएं और थोड़ा मुस्‍कुराकर फि‍र हग करें।
 
3. अपने प्रेमी को कुछ मिनटों तक हग करें। अगर आप अपने प्रेमी को सार्वजनिक जगह पर हग कर रहे हैं, तो कुछ ही सेकेंड तक हग करें।
 
4. अपने प्रेमी या अपनी पत्नी को निजी स्‍थान पर हग कर रहे हैं, तो उसे कसकर पकड़ लें। बांहों में भर लें। ध्‍यान रखें कि हग न ज्‍यादा टाइट हो और न ज्‍यादा लूज।
 
5. यदि प्रेमी को हग कर रहे हैं तो कोशि‍श करें कि हग थोड़ा लंबा हो। पहले खुद हग लूज करने की पहल न करें।
 
6. आप अपने दूर के दोस्त या परिवार के कुछ खास लोगों को हग करना चाहते है तो एक फॉर्मल सा साइड हग कर सकते हैं। जिसमें आप का कंधा एक दूसरे से टच हो जाता है।
 
7. दोस्तों को हग करना चाहते हैं, तो आप को उनके साथ साइड हग करना चाहिए।
 
8. अपने खास दोस्त को हग कर रहे हैं तो केवल छोटी सी प्यार की झप्पी वाली हग कर सकते हैं।
 
9. यदि प्रेमिका के अलावा किसी अन्य लड़कि‍यों को हग कर रहे हैं तो गले में हाथ डालकर हग करना चाहि‍ए।
 
10. और यदि लड़कों को जादू की झप्पी देना हैं तो कमर में हाथ डालकर हग करना सही तरीका है। तो अब देर किस बात की इन टिप्स पर अमल करते हुए दे दीजिए अपने प्यार को जादू की झप्पी।
 
हैप्पी हग डे पर खास शायरी . 
 
1. सुना है… हग डे पर
अपने प्यार से कस कर, 
गले मिलकर, उसका हाल चाल पूछा जाता है... 
तो आओ, एक जादू की झप्पी देकर हम भी मनाएं 
हैप्पी हग डे 2024...
 
2. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार...
हैप्पी हग डे 2024...
 
3. सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम,
तुम पर छोड़ देंगे 
हैप्पी हग डे माय लव...।

ALSO READ: वेलेंटाइन डे कब और क्यों मनाया जाता है?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

चार चरणों के मतदान में उभरी प्रवृत्तियां काफी संकेत दे रही है

ऑफिस में बैठे-बैठे बढ़ने लगा है वजन?

Negative Thinking: नकारात्मक सोचने की आदत शरीर में पैदा करती है ये 5 बीमारियां

नॉर्मल डिलीवरी के लिए प्रेगनेंसी में करें ये 4 एक्सरसाइज

अगला लेख