प्रपोज डे (Propose Day) : कैसे करें अपने प्यार का इजहार कि जवाब हाँ में मिले

Webdunia
वैलेंटाइन वीक में 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दौरान अपने प्‍यार का इजहार जरूर करते हैं लेकिन जरूरी नहीं सभी पार्टनर उस प्‍यार को एक्सेप्ट कर लें। लेकिन कुछ अलग अंदाज प्रपोज में अगर आप उन्‍हें प्रपोज करते हैं तो वह जरूर आपके प्रपोजल को मना नहीं कर सकेंगे। हालांकि प्यार करना जरूर आसान है लेकिन प्यार का इजहार करना बहुत मुश्किल है। अकेले में तो काफी तैयारी कर ली जाती है लेकिन दिल की बात कहना आसान नहीं है। अगर आप सच में गुलाब देकर साथी को दिल की बात नहीं समझा पा रहे हैं तो उन्‍हें अलग अंदाज में दिल-ए-हाल बयां करना होगा। तो आइए जानते हैं किस तरह अपने साथी को घुटनों पर बैठकर हाल हे दिल बयां करें -

- रोमांटिक डेट पर ले जाएं - अपने पार्टनर को रोमांटिक डेट पर ले जाएं। जहां पर आप उन्‍हें खास महसूस कर सकें। यदि आप अपने पार्टनर को थोड़ा भी अच्‍छे से जानते होंगे तो उनकी फेवरेट प्लेस पर लेकर जाएं। पार्टनर जब जगह से परिचित होता है तो वह बहुत ज्यादा असहज महसूस नहीं करता है।

- कोलाज बनाएं - अपना एक प्यारा सा कोलाज बनाकर दे सकते हैं। जिसमें एक-दुसरे के साथ बिताएं हुए सभी पल हो। साथ ही एक फोटो ऐसा भी होना चाहिए। जिसे देखकर पार्टनर समझ जाएं कि वो आपसे बेइंतहा मोहब्बत करता है। और आपको बस इतना इंतजार हो कि वह आपको प्रपोज कर दें और आप उसे हां भी कर दें।

- पहली मुलाकात - आपकी पहली मुलाकात कहां पर हुई थी या उस दौरान आप ने पहली बार जिस जगह पर महसूस किया था कि यहीं आपको लाइफ पार्टनर ही चाहिए। तो बस अपने पार्टनर को वहीं लेकर जाएं। और अपने प्‍यार का इजहार करें।,

- गानों का मिक्सअप - अगर आपके पार्टनर को कोई भी तरह के गाने पसंद है तो उसका मैशअप आप बना सकते हैं और अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि किसी इंसान के बात गाने ही होते ही जो इंसान का दिल-ए-हाल समझ सकते हैं।

- घुटनों पर बैठकर - यह हर लड़की की तमन्ना होती है कि उसका लाइफ पार्टनर उसे घुटनों पर बैठकर उसे प्रपोज करें। बस इतना सा करने पर ही जीवन संगिनी खुश हो जाती है। प्रपोज करने के दौरान उनसे खुशनुमा और सकारात्मक शब्द कहें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख