टॉप 5 Korean Drama जो आप अपनी watch list में कर सकते हैं शामिल

Webdunia
ईशु शर्मा 
 
अगर आप कोरियन ड्रामा या K-drama नहीं देखते हैं तो आप एंटरटेनमेंट का एक बड़ा हिस्सा मिस कर रहे हैं। भारत और इंटरनेट पर कोरियन ड्रामा की फैन फॉलोइंग तेज़ी से बढ़ रही है और न सिर्फ कोरियन ड्रामा लोग कोरियन पॉप सांग और उसके कल्चर को भी बहुत पसंद करने लगे हैं। कोरियन ड्रामा की कहानी काफी रोचक और एडिक्टिव होती है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे 5 ड्रामा जो आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं ....
 
1. ट्वेंटी फाइव ट्वेंटी वन (Twenty Five Twenty One) 
ये सीरीज़ प्यार से ज़्यादा दोस्ती का महत्व बताती है। एक तरफ इसमें एक टीनएज लड़की अपने सपनों के लिए बहुत जुनूनी होती है तो दूसरी तरफ एक बहुत मेहनती लड़का अपनी ज़िन्दगी को फिरसे बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ होता है। ये सीरीज़ आपको अपने सपने को हासिल करने का जुनून देगी और साथ ही ज़िन्दगी में दोस्ती के मायने भी बताएगी। 
 
2. बिज़नेस प्रपोज़ल (Business Proposal)
इस रोम कॉम ड्रामा में एक लड़की जो एक कंपनी में फ़ूड रिसर्चर होती है वो उसकी कंपनी के CEO के साथ ब्लाइंड डेट पर जाती है पर उसे ये नहीं पता होता है कि वो अपने बॉस के साथ ब्लाइंड डेट पर जा रही है। इस सीरीज में ड्रामा के साथ कॉमेडी भी आपको इस कहानी से जोड़ कर रखेगी। इसके क्यूट और इंटरेस्टिंग एनीमेशन की वजह से ये ड्रामा और भी मज़ेदार लगता है। 
 
3. ट्रू ब्यूटी (True Beauty)
अगर आप एक बेहतरीन लव ट्रायंगल की कहानी देखना चाहते हैं तो ये सीरीज़ आपके लिए परफेक्ट है। इस कहानी में एक लड़की जिसे स्कूल में बदसूरत बुला कर चिढ़ाया जाता था वो अपने चेहरे को मेकअप से बदलती है। पहले दिन सब उसका सुन्दर चेहरा देखकर हैरान हो जाते हैं और फिर मुलाकात होती है 2 लड़कों से जो स्कूल में सबसे हैंडसम होते हैं। 
 
4. गॉब्लिन (Goblin)
अगर आप कोरियन ड्रामा की शुरुआत किसी फैंटसी कहानी से करना चाहते हैं तो गॉब्लिन आपके लिए फिट मैच है। इसमें एक गॉब्लिन जो हज़ार सालों से एक इंसान दुल्हन का इंतज़ार करता है जो उसे श्राप से बहार निकाल सकती हैं। उसका श्राप तभी टूटेगा जब कोई लड़की उसके सीने में लगी हुई तलवार को देखे और उसे निकाले। 900 साल होने के बाद उसे वो लड़की मिलती है जो उसकी तलवार को देख सकती है। इस सीरीज़ में न सिर्फ कहानी बल्कि इसके गाने भी सुपरहिट हैं। 
 
5. वेट लिफ्टिंग फैरी किम बोक जू (Weight Lifting Fairy Kim Bok Joo)
ये सीरीज़ दो एथेलीट की कहानी है जो दोस्त बनते है और धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं। इस कहानी में किम बोक जू जो वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग करती है और मिलती है एक लड़के से जो उसी स्कूल में स्विमर होता है। ये सीरीज़ बहुत लोकप्रिय है और लगभग हर कोरियन ड्रामा लवर ने इस सीरीज़ को अपनी फेवरिट लिस्ट में शामिल किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कल्कि 2898 एडी के मेकर्स फैंस को देंगे सरप्राइज, रविवार को करेंगे खास अनाउंसमेंट!

Knights Dugout Podcast : गौतम गंभीर ने की शाहरुख खान की तारीफ, जानिए क्या कहा

आमिर खान एक खास इवेंट में लॉन्च करेंगे फिल्म श्रीकांत का गाना पापा कहते हैं 2.0

21 साल की हुईं Nysa, काजोल और अजय देवगन ने बेटी पर लुटाया प्यार

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख