Fact Check: क्या केंद्र सरकार ने नई भर्तियों पर लगाई रोक? जानिए वायरल VIDEO का सच

Webdunia
मंगलवार, 15 जून 2021 (12:36 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि भारत सरकार ने नई सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। न्यूज चैनल News 24 के एक वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में न्यूज एंकर वित्त मंत्रालय के एक मेमोरेंडम का जिक्र करते हुए कहता है कि केंद्र सरकार ने नई नौकरियों/पदों पर रोक लगा दी है।

क्या हो रहा वायरल-

वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अच्छे दिन दिखाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने अब रोज़गार देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। किसी तरह की भी नौकरी/वैकेंसी केंद्र सरकार नहीं देगी। अगर नौकरी के लिए अप्लाई किया है तो अब वह भी रिजेक्ट हो जाएगा। सरसों/रिफाइंड तेल के भी दाम आसमान छू रहे हैं। पकौड़ा रोजगार भी गया नौकरी भी गई।”

क्या है इस वीडियो की सच्चाई-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें सरकार द्वारा नई सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई हो। अगर इस तरह का फैसला केंद्र द्वारा लिया गया होता तो यह खबर मीडिया में जरूर होती।

पड़ताल के दौरान हमने पाया कि News 24 के इस वीडियो को साल 2020 में भी फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से शेयर किया गया था।

साथ ही, हमें 5 सितंबर 2020 को वित्त मंत्रालय द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के जरिए मेमोरेंडम को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया था। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि भारत सरकार ने सरकारी पदों पर पाबंदी नहीं लगाई है। यूपीएससी, एसएससी, आरआरबी जैसी सरकारी एजेंसियों में भर्ती प्रकिया पहले की तरह ही जारी रहेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के बाद PM मोदी 2 दिन कहां रहेंगे ध्यान में लीन?

अगला लेख