Fact Check: क्या नेपाल सीमा पर फायरिंग में हुई 7 भारतीय जवानों की मौत, जानिए सच...

Webdunia
सोमवार, 6 जुलाई 2020 (18:25 IST)
तीन भारतीय क्षेत्रों को नेपाल के नक्शे में शामिल करने के बाद से भारत-नेपाल के रिश्तों में तनाव आ गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग में 7 भारतीयों जवानों की मौत हो गई। इस पोस्ट के साथ मृत भारतीय जवानों की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है।

क्या है वायरल-

ट्विटर यूजर इरमक ईड्या ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘भारतीय सेना ने बेलहिया में भारत-नेपाल सीमा पर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारतीय गोलीबारी में कम से कम 3 नागरिक घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में हमारे सैनिकों ने 7 भारतीय जवानों को मार डाला। इस ट्वीट को 1500 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है और 4500 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।


क्या है सच-

वायरल पोस्ट में शेयर की गई दोनों तस्वीरें पुरानी हैं और इसका संघर्षविराम के उल्लंघन से कोई लेना-देना नहीं है। ट्वीट में शेयर की गई नेपाली सशस्त्र पुलिस बल की तस्वीर नेपाल की राष्ट्रीय समाचार समिति द्वारा जारी एक फाइल फोटो है और कई मीडिया चैनलों द्वारा बार-बार इस्तेमाल किया गया है।

वहीं, मृत भारतीय सैनिकों की दूसरी तस्वीर पांच साल पुरानी है, साल 2015 की। यह तस्वीर 3 मई 2015 के इंडिया टुडे के एक आर्टिकल में इस्तेमाल की गई थी। इसके मुताबिक, नागालैंड में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) के उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के 7 जवान की मौत हो गई थी।

इसके अलावा, किसी विश्वसनीय न्यूज एजेंसी ने भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी तरह के संघर्ष की खबर नहीं दी है, जिसमें 7 भारतीय जवानों की मौत हुई हो।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग में 7 भारतीय जवानों की मौत की खबर फर्जी है।


सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख