रायबरेली में 33 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, 5 पत्थरबाज भी संक्रमित

Webdunia
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (16:32 IST)
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को 33 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। 
 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने यहां बताया कि मंगलवार को 33 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि जिले में दो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आए इन सभी 33 लोगों को दरियापुर स्थित कृपालु महराज आश्रम में रखा गया था।
 
इन सबका क्वारंटाइन पीरियड मंगलवार को समाप्त हो रहा था। उसके बाद इन्हें घर छोड़ा जाना था, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें रोहनिया स्थित क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही इन सबको खाना पहुंचाने वाले व आश्रम में सफाई करने वाले लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है ताकि उनकी जांच कर की जा सके। 
 
कोरोना के इतने बड़े मामले प्रकाश में आने के बाद लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग टीम भी रायबरेली के लिए रवाना कर दी गई है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर के फातिमा मस्जिद क्षेत्र के इलाके को और बछरावा क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। रायबरेली में  दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे वे सहारनपुर में मिर्जापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जिन्हें रोहनिया मे बने क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है। 
 
5 पत्थरबाज पॉजिटिव : दूसरी ओर, मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने मामले में जिला जेल बंद 5 आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि गत सप्ताह मुरादाबाद के नवाबपुरा में चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करने के आरोप में जिला जेल में बंद 17 में से 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार देर रात को मिली रिपोर्ट में 15 नए संक्रमित मामले सामने आए थे, जिसमें क्वारंटाइन सेंटर में तैनात डॉक्टर, एक नर्स भी पॉजिटिव हैं। 
 
आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार : इधर, बहराइच ज़िला पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को कैसरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कैसरगंज इलाके के कुडौनी निवासी मोहम्मद इमरान शेख ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य राजनेताओं की अश्लील एंव अपमानजनक फोटो पोस्ट की थी। इस सिलसिले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार किया गया है। 
 
लॉकडाउन में खुली रहेंगी दवा दुकानें : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित दो मरीज सामने आने के बाद घोषित कंटेनमेंट और बफर जोन में दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। इस आशय के आदेश जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा ने जारी किए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

अगला लेख