भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू, जबलपुर, ग्वालियर सहित 8 शहरों में रात 10 बजे बंद होंगे बाजार

भोपाल और इंदौर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

विकास सिंह
मंगलवार, 16 मार्च 2021 (15:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने दोनों ही जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक में दोनों ही शहर में बुधवार से नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए है। भोपाल और इंदौर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

इसके साथ प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा । अगर आने वाले समय इन शहरों में कोरोना के केस बढ़ते है तो यहां भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है। वहीं महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार ने आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य करते हुुए 7 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया है।

उधऱ मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर महामारी के रूप में तेजी से फैलता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 5.4 हो गई है जोकि इसी साल एक फरवरी को मात्र एक फीसदी रह गई थी। पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना की मार सबसे अधिक इंदौर पर पड़ी और इंदौर शहर सबसे अधिक प्रभावित इंदौर है। पहले ही कोरोना की बुरी तरह मार झेल चुका इंदौर शहर एक बार फिर कोरोना की बुरी तरह चपेट में आ चुका है।

इंदौर में पिछले 15 दिनों कोरोना की रफ्तार किस कदर तेजी से बढ़ी है इसको इससे समझा जा सकता हैकि 1 मार्च से 15 मार्च तक अकेले इंदौर शहर में 2694 नए नए केस मिल चुके है। स्वास्थ्य विभाग के पिछले 15 दिन के कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो इंदौर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 11.50 फीसदी के पार पहुंच गया है।

इंदौर में संक्रमण किस कदर तेजी से फैल रहा है इसको केवल इससे समझा जा सकता है कि पिछले 4 दिन में करीब एक हजार नए पॉजिटिव केस आ गए है। जबकि फरवरी के दूसरे पखवाड़े यानि 15 से 28 फरवरी के बीच कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के आसपास थी और इस दिन कुल 1578 नए केस मिले थे।
वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी में पिछले 5 दिनों में नए मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर गई है। अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखे को मार्च की शुरुआती हफ्ते में राजधानी में मरीजों की संख्या 100 के नीचे ही रहती थी वह अब 200 के पार पहुंच रही है। राजधानी के नए इलाकों कोलार, गुलमोहर और गोविंदपुरा जैसे इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5.5 का आंकड़ा पार कर गया है।अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी राज्यस्तरीय कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों पर नजर डाले तो मार्च के पहले 15 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े सात हजार के करीब बढ़ गई है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो एक मार्च को प्रदेश में 336 नए केस सामने आए जो 15 दिन में दो गुना की अधिक रफ्तार से बढ़कर 15 मार्च को 797 तक पहुंच गए है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख