मां के अंदर से निकालना चाहता था पिता की आत्मा, निर्दयी बेटे ने कर दी मां की हत्या

Webdunia
सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (12:57 IST)
जिस मां ने उसे 9 महीने तक कोख में रखा, उसी मां की निर्दयी बेटे ने हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना मुंबई में सामने आई है। गिरफ्तार हुए बेटे ने पुलिस पूछताछ में हत्या का जो कारण बताया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
 
हत्या की यह घटना 4 अक्टूबर की है। 23 वर्षीय स्ट्रगलर मॉडल लक्ष्य को अपनी मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि वह अपने पिता की आत्मा को मां के अंदर से निकालना चाहता था, जो उनके अंदर समा गई थी। हत्या की यह घटना 4 अक्टूबर की है। बेटे ने बताया कि उसकी मां 49 वर्षीय सुनीता सिंह एक फैशन डिजाइनर थीं और  ड्रग्स की आदी थी।
 
मंगेतर के साथ किया खौफनाक काम : लक्ष्य उस दिन दोपहर 3.30 बजे अपने दोस्त निखिल राय और अपनी मंगेतर ऐशप्रिया बैनर्जी के साथ अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक उसकी मंगेतर भी ड्रग्स की आदी थी।
 
अपनी मां के साथ किसी बात पर बहस होने के बाद लक्ष्य ने उसे बाथरूम के अंदर बंद कर दिया और वहां से चला गया। ओशीवारा थाने की पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि वह उस दिन एक पंडित से मिलने के लिए गया था ताकि उनकी मदद से वह मां के अंदर घुसी अपने पिता की आत्मा को बाहर निकाल सके।
 
जब लक्ष्य 8.30 बजे शाम को घर वापस आया तो देखा कि उसकी मां बाथरूम के फर्श पर बेहोश पड़ी है। इसके बाद डरकर उसने अपने दोस्त को कॉल किया और इसके बारे में बताया। उसी ने उसे पुलिस में सूचित करने सलाह दी। लक्ष्य ने तुरंत अपनी मां को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस बुलवाई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसीपी मनोज शर्मा ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। ओशीवारा थाने के पुलिस के कहना है कि ऐशप्रिया को घटना का चश्मदीद गवाह बनाएंगे।
 
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ चोटों का खुलासा : पोस्टमॉर्टम में पता चला है कि सुनीता के फेस और गर्दन पर गहरी चोटें आई हैं जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि लक्ष्य ने इस बात को कबूल किया है कि उसने क्रॉसगेट बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर के अपने फ्लैट पर अपनी मां को बाथरूम में बंद करने से पहले उन्हें काफी मारा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख