मां के अंदर से निकालना चाहता था पिता की आत्मा, निर्दयी बेटे ने कर दी मां की हत्या

Webdunia
सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (12:57 IST)
जिस मां ने उसे 9 महीने तक कोख में रखा, उसी मां की निर्दयी बेटे ने हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना मुंबई में सामने आई है। गिरफ्तार हुए बेटे ने पुलिस पूछताछ में हत्या का जो कारण बताया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
 
हत्या की यह घटना 4 अक्टूबर की है। 23 वर्षीय स्ट्रगलर मॉडल लक्ष्य को अपनी मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि वह अपने पिता की आत्मा को मां के अंदर से निकालना चाहता था, जो उनके अंदर समा गई थी। हत्या की यह घटना 4 अक्टूबर की है। बेटे ने बताया कि उसकी मां 49 वर्षीय सुनीता सिंह एक फैशन डिजाइनर थीं और  ड्रग्स की आदी थी।
 
मंगेतर के साथ किया खौफनाक काम : लक्ष्य उस दिन दोपहर 3.30 बजे अपने दोस्त निखिल राय और अपनी मंगेतर ऐशप्रिया बैनर्जी के साथ अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक उसकी मंगेतर भी ड्रग्स की आदी थी।
 
अपनी मां के साथ किसी बात पर बहस होने के बाद लक्ष्य ने उसे बाथरूम के अंदर बंद कर दिया और वहां से चला गया। ओशीवारा थाने की पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि वह उस दिन एक पंडित से मिलने के लिए गया था ताकि उनकी मदद से वह मां के अंदर घुसी अपने पिता की आत्मा को बाहर निकाल सके।
 
जब लक्ष्य 8.30 बजे शाम को घर वापस आया तो देखा कि उसकी मां बाथरूम के फर्श पर बेहोश पड़ी है। इसके बाद डरकर उसने अपने दोस्त को कॉल किया और इसके बारे में बताया। उसी ने उसे पुलिस में सूचित करने सलाह दी। लक्ष्य ने तुरंत अपनी मां को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस बुलवाई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसीपी मनोज शर्मा ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। ओशीवारा थाने के पुलिस के कहना है कि ऐशप्रिया को घटना का चश्मदीद गवाह बनाएंगे।
 
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ चोटों का खुलासा : पोस्टमॉर्टम में पता चला है कि सुनीता के फेस और गर्दन पर गहरी चोटें आई हैं जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि लक्ष्य ने इस बात को कबूल किया है कि उसने क्रॉसगेट बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर के अपने फ्लैट पर अपनी मां को बाथरूम में बंद करने से पहले उन्हें काफी मारा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख