Live Update : ‍‍कुंडली बॉर्डर पर धरने पर बैठे एक और किसान की मौत

Webdunia
बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (14:20 IST)
नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रुख कड़ा करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि वे सरकार से इन कानूनों को वापस 'कराएंगे'। लगातार 21वें दिन भी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी। किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी...


03:40 PM, 16th Dec
-केंद्र सरकार से तीन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कुंडली बॉर्डर पर धरने पर बैठे एक और किसान की दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को मौत हो गई। बॉर्डर पर लगातार तीन दिन में तीन किसानों की मौत हो गई है, जबकि अभी तक चार किसानों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि अभी तक पूरे आंदोलन में 20 के लगभग किसानों की मौत हो चुकी है। 

02:23 PM, 16th Dec
-शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, सरकार अगर चाहती तो किसानों के साथ बैठकर आधे घंटे में यह मसला खत्म कर सकती है। प्रधानमंत्री जी खुद हस्तक्षेप करेंगे तो यह पांच मिनट में हल हो जाएगा। मोदी जी इतने बड़े नेता हैं उनकी बात सब लोग मानेंगे। आप (PM) खुद बात कीजिए, देखिए क्या चमत्कार होता है।

02:09 PM, 16th Dec

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कमेटी बनाकर पूरे मामले को सुलझाएं। दरअसल, आंदोलनकारी किसानों द्वारा रास्ता रोके जाने को लेकर अदालत ने सुनवाई की थी। गुरुवार को आंदोलनकारी किसानों को सुना जाएगा। याचिका में किसानों को सड़क से हटाने की मांग की गई थी। 

01:27 PM, 16th Dec
-उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने संबंधी याचिकाओं पर केंद्र एवं अन्य को नोटिस जारी किया।

12:47 PM, 16th Dec
-किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू।
-नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि सपा के अधिकतर कार्यकर्ता किसान ही हैं।
-सपा अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा 'भाजपा सरकार ने सपा के कार्यकर्ताओं को ही जेल नहीं भेजा है बल्कि किसानों की ही गिरफ्तारी की है क्योंकि सपा के अधिकतर कार्यकर्ता किसान ही हैं। सपा के इस संघर्ष में किसान, मजदूर, महिला, युवा, छोटे व्यापारी, दुकानदार, कारोबारी साथ हैं क्योंकि कृषि कानून का असर सब पर पड़ रहा है।'

12:42 PM, 16th Dec
-केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह जाम करने की चेतावनी देने के बाद प्रमुख बॉर्डर पर बुधवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
-पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कंक्रीट के अवरोधकों सिहत जर्सी बैरियर भी लगाए गए हैं और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
-दिल्ली से लगी सीमाओं पर हजारों किसान 21 दिन से डटे हैं, जिस कारण कई मार्ग बंद हैं।
-पुलिस के अनुसार सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद है और लोगों से लामपुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बार्डर से होकर वैकल्पिक मार्ग पर जाने को कहा गया है। मुकरबा तथा जीटीके रोड से भी यातायात परिवर्तित किया गया है।
-उन्होंने कहा कि आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 पर जाने से बचें।
-इस बीच, प्रदर्शन के कारण गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद रहेगा। लोगों को आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर से होकर आने की सलाह दी जाती है।

11:50 AM, 16th Dec
-केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यहां आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
-भाजपा की स्थानीय इकाई के अनुसार इस सम्मेलन में ग्वालियर चंबल अंचल के किसान शामिल होंगे।
-किसानों को देश के नए कृषि कानूनों संबंधी प्रावधानों के बारे में भी बताए जाने की संभावना है।

07:58 AM, 16th Dec
-कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी मंगलवार को जिले के खुर्दी गांव में कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखने और सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां उन्हें किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
-सांसद के आने की खबर मिलते ही किसान एकत्रित हो गए और प्रदर्शन करने लगे। कृषि कानूनों को रद्द नहीं करने से नाराज किसानों ने केंद्र के खिलाफ नारे लगाए और सैनी के पहुंचने से पहले शिलापट्टी पर काला रंग फेंक दिया।
-हालांकि बाद में प्रदर्शनकारी वहां से चले गए और सांसद ने सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

07:53 AM, 16th Dec
-आज दिल्ली और नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह जाम कर देंगे किसान।
-राकेश टिकैत के भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान सुबह 11 बजे चिल्ला बॉर्डर पर करेंगे प्रदर्शन।
-4 दिन पहले ही खुला था चिल्ला बॉर्डर।


07:52 AM, 16th Dec
-किसान नेताओं ने 20 दिसंबर को उन किसानों की याद में देशभर में 'श्रद्धांजलि दिवस' मनाने का आह्वान किया जिन्होंने इस आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा दी।
-20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक देश के सभी गांवों और तहसील मुख्यालयों में श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम के दामों में हुआ बदलाव, जानें ताजा कीमतें

मेवाड़ के महाराणा विश्वराज सिंह ने किए धूणी दर्शन, समाप्त हुआ 3 दिन से जारी विवाद

झारखंड CM पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, समारोह में कौन कौन होगा शामिल?

LIVE: सांसद के रूप में शपथ लेंगी प्रियंका गांधी, लोकसभा में आज भी हंगामे के आसार

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, तमिलनाडु पर चक्रवात का खतरा, जानिए कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख