गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान...

Webdunia
गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (13:20 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। मतदान से जुड़ी हर जानकारी...
* मतदान शाम पांच बजे समाप्‍त हुआ। 
* दोपहर तीन बजे तक 52 प्रतिशत मतदान। 
* उत्तर और मध्यवर्ती क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान दोपहर दो बजे तक अनुमानित 40 प्रतिशत से अधिक औसत वोटिंग हुई है।
* मतदान के दौरान दाहोद जिले में फतेपुरा पाटिया के निकट भाजपा के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल डामोर की गाड़ी पर पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया।
* सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान में शुरुआत धीमी रही पर बाद में इसमें कुछ तेजी आ गई। पहले दो घंटे में केवल 12.39 प्रतिशत मतदान हुआ था जो अगले दो घंटे यानी 12 बजे तक बढ़ कर 29.30 प्रतिशत हो गया। उस समय तक साबरकांठा जिले में सर्वाधिक 36.56 तथा अहमदाबाद में सबसे कम 23.92 प्रतिशत मतदान हुआ था।
* पूर्व उपप्रधानमंत्री और गांधीनगर के लोकसभा सांसद लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर के हिंदी विद्यालय बूथ वोट डाला। 
* चिमनभाई पटेल ने वेजलपुर में संस्थान बूथ में मतदान किया।
* राज्यपाल ओपी कोहली ने गांधीनगर के सेक्टर 20 में मतदान किया।
* कई स्थानों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान विलंब से शुरू हुआ और कुछ स्थानों पर लोगों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया।
कांग्रेस के नेता अल्पेश ठाकोर ने अहमदाबाद वीरमगाम के एंदला में वोट डाले। 
* उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने महेसाणा में, मुख्य सचिव जेएन सिंह ने गांधीनगर तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन ने अहमदाबाद में वोट डाला।
* पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने गांधीनगर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने डभोई में, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने देंदरड़ा, प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने गांधीनगर में वोट डाला।
* बनासकांठा जिले के थराद में आठ बोगस मतदाताओं को जमड़ा गांव से पकड़ा गया है।
* बनासकांठा जिले के वाव क्षेत्र में एक बाजार में गोदाम से कल देर रात शराब और 12 लाख की नकदी बरामद किए जाने की पड़ताल की जा रही है। 
* दूसरे चरण के मतदान के साथ ही पहले चरण के चार क्षेत्रों की कुल छह बूथ पर पुनर्मतदान भी हो रहा है। इन पर ईवीएम में चुनाव के पहले जांच के लिए किये गये मॉक पॉल के आंकड़े को मिटाया नहीं गया था। इनमें से दो दो बूथ जामजोधपुर और उना तथा एक एक निझर और उमरगांव विधानसभा क्षेत्र में हैं। 
* अहमदाबाद 23.80 फीसदी, अरावली 22, पाटन 27, बनासकांठा 27 और खेड़ा में 30 फीसदी मतदान। 
* कतार में लगकर मोदी ने किया मतदान। 
* राणिप के मतदान केंद्र पर मतदान के लिए कतार में लगे मोदी।
* मोदी के देखने बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र के बाहर इकट्ठा हुए।
<

#WATCH Ahmedabad: PM Narendra Modi leaves after casting his vote at booth number 115 in Sabarmati's Ranip locality. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/cRqbmApgMv

December 14, 2017 >* अहमदाबाद पहुंचे मोदी, कुछ ही देर में करेंगे मतदान। 
* मतदान से पहले हार्दिक पटेल बोले, गुजरात महापरिवर्तन की ओर। 
* अहमदाबाद के वीरमगाम में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे हार्दिक पटेल। 
* सुबह 10 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान।  
* अरुण जेटली ने भी किया मतदान। 
* गुजरात में पहले एक घंटे में छह प्रतिशत मतदान। 
* भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नारणपुरा स्थित एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
* उन्होंने लोगों से विकास की यात्रा को आगे ले जाने के वास्ते वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में आने की अपील की।
* अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह और बेटे जय शाह के साथ नारणपुरा उपमंडल कार्यालय में मतदान केंद्र पर वोट डालने आए।
* कुछ स्थानों पर इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान विलंब से शुरू होने की भी सूचना है।
* पहले चरण की तुलना में सुबह आज अधिक ठंड होने के बावजूद मतदान शुरू होने के पहले से ही कई स्थानों पर मतदाताओं की लंबी कतारे दिख रही हैं।
* सुबह जल्द मतदान करने वालो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 97 वर्षीय माता हीराबा ने गांधीनगर में, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने घाटलोडिया में तथा कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर ने अहमदाबाद के एंदला में वोट डाले।
* मोदी की मां के साथ उनके छोटे पुत्र पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।
* प्रधानमंत्री की मां ने अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों को स्याही लगी हुई उंगली दिखाई। उनकी उम्र 90 वर्ष के करीब है।
* उन्होंने मतदान केंद्र से बाहर आते हुए संवाददाताओं से कहा, 'भगवान गुजरात का कल्याण करें।'
* मोदी स्वयं आज अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में निशान विद्यालय बूथ पर मतदान करेंगे जबकि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शाहपुर के हिंदी विद्यालय, वित्त मंत्री अरूण जेटली वेजलपुर तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नाराणपुरा में मतदान करेंगे।
* दूसरे चरण में उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल (महेसाणा), मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा (धोलका), मंत्री शंकर चौधरी (वाव), कांग्रेस के अल्पेश पटेल (राधनपुर), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल (डभोई), कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) आदि नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर। 
* दूसरे चरण के मतदान के साथ ही पहले चरण के चार क्षेत्रों की कुल छह बूथ पर पुनर्मतदान भी हो रहा है।
* दूसरे चरण में जिन 14 जिलों में मतदान होना है वे हैं बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा, महेसाणा, अरावल्ली, गांधीनगर (सभी 6 उत्तर गुजरात के) अहमदाबाद,खेड़ा, आणंद, वडोदरा, दाहोद, पंचमहाल, महिसागर तथा छोटा उदेपुर (सभी मध्य गुजरात)।
* कई जगह लगी मतदान के लिए कतार, मतदाताओं ने दिखाया उत्साह। 
* उत्तरी और मध्य गुजरात में 14 जिलों में 93 सीटों के लिए मतदान जारी।
* 25558 मतदान केंद्रों पर आज डाले जा रहे हैं वोट। 
* इस चरण में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2.22 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
* इस चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले की परीक्षा माना जा रहा है।
* गुजरात विधानसभा चुनाव मोदी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं और राहुल के लिए अग्निपरीक्षा हैं।
* वर्ष 2012 में भाजपा ने 115 सीट जीती थीं। कांग्रेस को 61 सीटों पर जीत मिली थी। 
* मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?