देवशयनी एकादशी का व्रत 6 जुलाई 2025 रविवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन से चार माह के लिए भगवान विष्णु शयन करने के लिए चले जाएंगे। चार माह के बाद भगवान देव उठनी एकादशी पर जाग जाएंगे। इस अवधि को चातुर्मास कहा जाता है। इस एकादशी का खास महत्व माना गया है। इसे पद्मा एकादशी भी कहते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में छह विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इसका श्रेय साथी तेज गेंदबाज आकाशदीप को दिया और बंगाल के इस तेज गेंदबाज को घोड़े की संज्ञा देते हुए कहा कि वह केवल मौके का इंतजार कर रहा था। सिराज ने 70 रन देकर छह विकेट जबकि आकाशदीप ने 88 रन देकर चार विकेट लिए। इन दोनों ने एक दूसरे का अच्छी तरह से साथ दिया जिससे भारत ने इंग्लैंड को 407 रन पर आउट करके पहली पारी में 180 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे।
natural source of glutathione: हाल ही में टीवी कलाकार शेफाली जरीवाला के निधन के समय ग्लूटाथियोन दवाई का नाम काफी चर्चा में रहा जो antiageing ट्रीटमेंट में इस्तेमाल की जाती है। ग्लूटाथियोन हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो न केवल त्वचा को निखारता है, बल्कि हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। ये सच है कि आजकल हर कोई बेदाग और चमकदार त्वचा पाना चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, महंगे फेशियल और यहां तक कि इंजेक्शन व दवाइयों का भी सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी त्वचा की असली चमक अंदर से आती है?