बुध यदि है पहले भाव में तो रखें ये 5 सावधानियां, करें ये 5 कार्य और जानिए भविष्य

अनिरुद्ध जोशी
मंगलवार, 17 मार्च 2020 (14:43 IST)
कन्या और मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह कन्या में उच्च, मीन में नीच का होता है। लाल किताब में छठे भाव में शनि बली और बारहवें भाव में मंदा होगा। चंद्र और मंगल के साथ एवं इनकी राशियों में बुरा फल देता है। लेकिन लेकिन यहां पहले घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखें जानिए।
 
कैसा होगा जातक : व्यक्ति कांतिमय शरीर वाला होता है। बुध एक के समय यदि शनि सातवें भाव में है तो व्यक्ति साहसी होगा और वह जोभी काम हाथ में लेगा है उसे पूरा करके ही दम लेगा। दूसरों के दिल को काबू में रखने वाला माहीर बुध एक के समय सूर्य का संबंध हो तो औरत अमीर घराने की होगी। माना जाता है कि ऐसा व्यक्ति राजपाट वाला या खुदगर्ज चिकित्सक होता है। 
 
5 सावधानियां :
1. बहन, बुआ, बेटी, साली को नाराज न करें। 
2. माँस मछली और शराब से दूर रहें। 
3. बुध यदि अशुभ हो रहा होतो हरा रंग का उपयोग न करें।
4. व्यापार, हकिमी आदि कार्य में सावधानी बरतें।
5. कभी भी झूठ ना बोलें और लोगों से अच्छा व्यवहार रखें।
 
क्या करें : 
1. दुर्गा की भक्ति करें।
2. ज्यादा बुरा प्रभाव दे रहा है तो नाक छिदवाएं।
3. कन्याओं को भोजन कराएं।
4. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
5. साबूत हरे मूंग का दान करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

धन और वैभव पाने के लिए मां लक्ष्मी के प्रभावशाली 10 महामंत्र

रात में नहीं आती है नींद तो इसके हैं 3 वास्तु और 3 ज्योतिष कारण और उपाय

धन के लिए मां लक्ष्मी की प्रार्थना कैसे करें?

मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

भूलकर भी ये 7 चीजें ले ली फ्री में तो घर में कंगाली शुरू हो जाएगी

10 मई 2024 : आपका जन्मदिन

10 मई 2024, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

Gaj kesari yog: 100 साल बाद अक्षय तृतीया पर बनने जा रहा गजकेसरी राजयोग, इन 4 राशियों का सितारा रहेगा बुलंदी पर

Vastu Tips : किचन की ये 10 गलतियां आपको कर्ज में डुबो देगी

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर पढ़ें विशेष सामग्री (यहां क्लिक करें)

अगला लेख