INdvsAfrica Test : पुजारा ने कहा, टीम चाहती थी कि नई गेंद 5वें दिन भी ठोस बनी रहे

Webdunia
शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (22:08 IST)
विशाखापत्तनम। सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को यहां कहा कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी की समाप्ति की घोषणा इस तरह से की ताकि 5वें दिन उन्हें थोड़ी नरम गेंद के साथ शुरुआत नहीं करनी पड़े।
ALSO READ: Test में ओपनर के रूप में पदार्पण पर 2 शतक और एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने Rohit Sharma
भारत ने दूसरी पारी में 67 ओवर खेले और 4 विकेट पर 323 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की। दक्षिण अफ्रीका ने 395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 11 रन बनाए हैं।
 
पुजारा से पूछा गया कि क्या पारी समाप्त घोषित करने का समय सही था? उन्होंने कहा कि हां ऐसा था। हम बहुत अधिक ओवर नहीं करना चाहते थे, क्योंकि हम चाहते थे कि 5वें दिन के शुरू में गेंद ठोस बनी रहे। आप गेंद के नरम पड़ जाने के बाद बहुत अधिक ओवर नहीं करना चाहते, क्योंकि ऐसे में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है।
ALSO READ: INDvsSA 1stTest : इंडिया, अफ्रीका टेस्ट मैच का 4 दिन समाप्त, द. अफ्रीका जीत से 384 रन दूर
उन्होंने कहा कि हमने शनिवार को (डीन एल्गर का) महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया इसलिए टीम के तौर पर शनिवार के खेल से हम खुश हैं। पुजारा ने 81 रन बनाए और दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा के साथ 169 रनों की साझेदारी की। उन्हें लगता है कि 5वें दिन इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।
 
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 5वें दिन यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होगी और इससे स्पिनरों को थोड़ा मदद मिलेगी। हम देख चुके हैं कि पिच से असमान उछाल मिल रही है और इसलिए तेज गेंदबाजों की भूमिका भी अहम होगी। अभी स्पिनरों के लिहाज में पिच में काफी खुरदुरापन है और 5वें दिन दरारें कुछ और बढ़ जाएंगी।
ALSO READ: 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने कर डाला कमाल
पुजारा को लगता है कि रवीन्द्र जडेजा खुरदुरे स्थलों का अच्छा उपयोग कर सकता है, क्योंकि कुछ गेंदे या तो तेजी से उठ रही है या नीची रह रही हैं। इस तरह के स्थानों से स्पिनरों को अधिक उछाल मिलेगी। अगर हम एल्गर के लिए की गई जड्डू (जडेजा) की गेंद की असमान उछाल को देखें तो मुझे लगता है कि गेंद दरार पर पड़ने के बाद थोड़ा नीचे रह गई थी। इसलिए अगर असमान उछाल हो तो मुझे लगता है कि स्पिनर दरारों पर गेंद टप्पा करवाना पसंद करेंगे लेकिन इस तरह की पिचों पर तेज गेंदबाजों को खेलना भी मुश्किल होगा।
 
पुजारा ने दोपहर के सत्र में ड्रिंक्स ब्रेक के बाद तेजी से रन बनाए। इससे पहले उनके लिए रन बनाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच थी। इस पर स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था। इस पर सही टाइमिंग से शॉट मारना आसान नहीं था फिर जिस तरह से मैं खेलता हूं तो शुरू में मुझे थोड़ी मुश्किल लग रही थी। मैं जानता था कि एक बार पांव जमाने के बाद मैं पिच की गति को समझ लूंगा। इसे समझने के बाद मैंने अपने शॉट खेले।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख