IND vs AUS : 4 पारियों में 3 बार बुमराह की गेंद पर आउट हुए नाथन मैकस्वीनी किस तरह करेंगे गाबा में उनका सामना?

उम्मीद है कि गाबा में बुमराह के खिलाफ रन बना पाऊंगा: मैकस्वीनी

WD Sports Desk
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (11:38 IST)
India vs Australia Gabba Test : शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit) ने पिछली 4 पारियों में 3 बार नाथन मैकस्वीनी (Nathan McSweeney) को आउट किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रन बना पाएंगे। 25 साल के मैकस्वीनी के अंतररराष्ट्रीय करियर की पर्थ में निराशाजनक शुरुआत हुई जब बुमराह ने पहले टेस्ट की पारियों पारियों में उन्हें आउट किया जिसमें उन्होंने 10 अैर 0 रन बनाए।
 
मैकस्वीनी ने हालांकि एडीलेड में 39 और नाबाद 10 रन की पारी खेली जिससे मेजबान टीम ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 1-1 से बराबर किया।
 
‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने मैकस्वीनी के हवाले से कहा, ‘‘अपने करियर की शुरुआत में जसप्रीत जैसे गेंदबाज का सामना करना, इससे ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है। एडीलेड में एक स्पैल खेलकर मैं कुछ आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं। मैं जितना ज्यादा उनका सामना करूंगा, मैं उनके खिलाफ उतना ही सहज हो जाऊंगा।’’

<

Nathan McSweeney said, "to face a bowler like Jasprit early in my career, it's not going to get much tougher than that. He's quite a unique bowler. He's world-class". pic.twitter.com/EGRRqAtvrl

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2024 >
बुमराह ने पर्थ टेस्ट में 8 विकेट लिए थे जबकि एडीलेड में 4 विकेट चटकाए जिससे मौजूदा दौरे पर भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

ALSO READ: IND vs AUS : ब्रिसबेन में बसे भारतीयों के लिए Christmas की रौनक के बीच त्योहार से कम नहीं गाबा टेस्ट
डेविड वॉर्नर (David Warner) के संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज की जगह खाली होने के बाद मैकस्वीनी को डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने बुमराह को ‘बेजोड़’ गेंदबाज बताया।
 
मैकस्वीनी ने कहा, ‘‘पहली बार उनका सामना करना - वह काफी बेजोड़ गेंदबाज हैं। वह निश्चित रूप से विश्व स्तरीय हैं और मैंने जिन गेंदबाजों का सामना किया है उनमें से अधिकतर से थोड़े अलग हैं।’’
 
मैकस्वीनी बुधवार को नेशनल क्रिकेट सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में शामिल थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनकी दो अच्छी गेंदों का सामना किया (पर्थ में) इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर खेलना और जो मैं कर रहा हूं उस पर भरोसा करना ही काफी है।’’
 
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे एडीलेड में फिर से आउट किया - वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और विश्व स्तरीय खिलाड़ी के खिलाफ रणनीति बनाने के अनुभव का आनंद ले रहा हूं। उम्मीद है कि मैं जितना अधिक उनका सामना करूंगा उतना बेहतर होता जाऊंगा और यहां गाबा में कुछ और रन बना पाऊंगा।’’
 
मैकस्वीनी ने दिन-रात्रि टेस्ट की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन के साथ 67 रन की साझेदारी की और उन्होंने कहा कि अपने सीनियर साथी को खेलते हुए देखने से मदद मिली। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

SMAT 2024 : बंगाल को बड़ौदा से मिली हार, रजत पाटीदार की कप्तानी में मध्यप्रदेश टीम सेमीफाइनल में पहुंची

करियर की शुरुआत में बुमराह से 3 बार आउट हो चुके कंगारू ओपनर ने दिया यह बयान (Video)

कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video)

स्मृति पर सदरलैंड का सैंकड़ा भारी, महिला टीम तीसरा वनडे भी हारी

घुड़सवारी में घोड़े को एथलीट माना जाए या उपकरण? दिल्ली उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई

अगला लेख