भोपाल बना 'अलीगढ़', मासूम का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, हत्या से पहले रेप की आशंका

विकास सिंह
रविवार, 9 जून 2019 (10:07 IST)
भोपाल। देश अभी अलीगढ़ के जख्म से उबर ही नहीं पाया था कि अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ठीक उसी तरह की वारदात से दहल गई है। राजधानी के कमला नगर इलाके में एक 9 साल की मासूम का अपहरण कर उसको बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
 
हत्या से पहले मासूम के साथ रेप की भी आशंका जताई जा रही है। मासूम का शव घर के पास ही बने नाले से मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। राजधानी में मासूम का अपहरण कर उसको मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हर कोई दहल गया है, वहीं भोपाल आईजी योगेश देशमुख के मुताबिक शुरुआती जांच में बच्ची के साथ रेप की भी आशंका जताई जा रही है।
 
पुलिस की भूमिका पर सवाल : पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि मासूम का अपहरण उस वक्त कर लिया गया, जब वह घर से सामान लेने पास की दुकान पर गई थी। तभी उसका अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन भोपाल की लापरवाह पुलिस ने उस पर ध्यान नहीं दिया। देर रात स्थानीय पार्षद के दखल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू की।
 
हैरत की बात यह है कि जिस वक्त वारदात हुई तब भोपाल आईजी योगेश देशमुख जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में अफसरों की बैठक ले रहे थे। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आईजी के मुताबिक घटना में आसपास के किसी व्यक्ति के शामिल होने का संदेह है।
 
सरकार में हड़कंप- वहीं सरेआम मासूम के अपहरण कर उसकी हत्या करने के बाद पूरी सरकार हिल गई। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सुबह होते ही हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है, वहीं गुस्साए लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

अगला लेख