वोट डालकर हमने पैदा किए भ्रष्ट नेता, बोले शिवपुरी ADM, लोकतंत्र को बताया सबसे बड़ी गलती

विकास सिंह
बुधवार, 13 जुलाई 2022 (11:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। पहले चरण में कम वोटिंग के बाद चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों का पूरा जोर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर है। लेकिन सरकार के अधिकारी ही लोगों को वोटिंग करने से रोक रहे है। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से सामने आया है।

शिवपुरी में भी आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच शिवपुरी के एडीएम उमेश शुक्ला का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एडीएम उमेश शुक्ला मतदान को सबसे बड़ी गलती बता रहे है। इतना ही नहीं वह लोकतंत्र को भी देश की सबसे बड़ी गलती बता रहे है। वायरल वीडियो में एडीएम उमेश शुक्ला कह रहे है कि आखिर आपने आज तक वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए?  वोट डालना और लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है। 
 
क्या है पूरा मामला-सोशल मीडिया पर शिवपुरी एडीएम का यह वायरल वीडियो आज हो रहे दूसरे चरण की वोटिंग के ठीक पहले का है। ड्यटी में लगे सरकारी कर्मचारियों को जब वोटिंग के लिए डाक मत पत्र नहीं मिलने की शिकायत एडीएम साहब से की थी तो कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने की बजाए उन्होंने उलटे कर्मचारियों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ा दिया। 
 
कम वोटिंग पर पहले से निशाने पर अफसरशाही-मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव में पहले से ही कम वोटिंग को लेकर अधिकारी और कर्मचारी भाजपा औऱ कांग्रेस के निशाने पर रहे है। पहले चरण में भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत कई नगर निगमों में कम वोटिंग के लिए भाजपा ने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया था। 

निकाय चुनाव के पहले चरण में कम वोटिंग के लिए भाजपा ने बीएलओ को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा का आरोप है कि मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में थे लेकिन उनमें से अधिकांश मतदाताओं को मतदान पर्चियां नहीं मिली, जिसके कारण हजारों की संख्या में मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित रह गए। भाजपा का आरोप है कि बीएलओ के उपर कोई भी प्रभावी नियंत्रण नहीं था जिससे बीएलओ ने मतदान पर्चियां मतदाताओं को नहीं वितरित की। ऐसे बीएलओ की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख