विमान के उड़ान भरने से पहले युवक ने की उद्घोषणा, 'मुझसे शादी करोगी'

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2018 (19:16 IST)
इंदौर। इंडिगो एयरलाइन की इंदौर से गोवा जाने वाली उड़ान में यात्रियों के सवार होने के दौरान स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे में अनूठा दृश्य सामने आया, जब बोर्डिंग के समय एक युवक ने विमान के आंतरिक उद्घोषणा तंत्र का इस्तेमाल करते हुए अपनी मंगेतर के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।
 
 
इस रूमानी वाकये का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया लेकिन विमान में इस तरह की अनुमति दिए जाने को लेकर सुरक्षा और सावधानी की दृष्टि से वैधानिक सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने तस्दीक की कि विवाह निवेदन का यह दृश्य इंडिगो एयरलाइन की इंदौर-गोवा उड़ान में रविवार, 20 मई को देखने को मिला। हालांकि उन्होंने उड़ान संख्या और इंदौर से इसके रवाना होने के समय का फिलहाल खुलासा नहीं किया।
उन्होंने बताया कि एक युवक ने पहले एयरोब्रिज (हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों को सीधे विमान के भीतर ले जाने वाला पुल) पर अपनी मंगेतर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। फिर एयरलाइन के क्रू सदस्यों की अनुम​ति के बाद विमान के आंतरिक उद्घोषणा तंत्र के उपयोग के जरिए विवाह निवेदन दोहराया।
 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस उद्घोषणा के बाद युवक की कथित मंगेतर अपनी सीट से उठकर उसके पास आती है और वह फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर उसे गुलाब का फूल पेश करते हुए शादी की गुजारिश करता है। अर्यमा ने बताया कि यह वाकया तब हुआ, जब विमान के गोवा के लिए उड़ान भरने से पहले इसमें बोर्डिंग यानी यात्रियों के सवार होने का सिलसिला जारी था।
 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंडिगो एयरलाइन के क्रू सदस्यों को युवक की खुशी-खुशी मदद करते देखा जा सकता है। एयरोब्रिज पर कतार में खड़े कुछ क्रू सदस्य युवक की ओर से उसकी कथित मंगेतर के लिए प्लेकार्ड थामे दिखाई देते हैं जिन पर लिखा है- 'विल यू मैरी मी?' (क्या तुम मुझसे शादी करोगी?)।
 
कैबिन क्रू को प्रशिक्षण और लाइसेंस दिए जाने को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वर्ष 2010 में जारी नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं (सीएआर) के दस्तावेज में विमान के भीतर संवाद और उद्घोषणा के बारे में खास ताकीद की गई है। इस दस्तावेज में कहा गया है कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम और इंटरफोन सिस्टम, सुरक्षा संबंधी सूचना को प्रसारित करने के उपकरण हैं, लिहाजा इन उपकरणों के सही और प्रभावी इस्तेमाल के जरिए इनसे प्रसारित संदेश को ग्रहण किए जाने और समझे जाने की संभावना बढ़ जाती है।
 
बहरहाल, हवाई अड्डा निदेशक ने सलाह दी कि विमान में विवाह निवेदन के वाकये को 'सकारात्मक तौर पर' देखा जाना चाहिए और अगर कोई व्यक्ति एयरोब्रिज में किसी महिला के सामने विवाह का निवेदन कर रहा है, तो इसके लिए हवाई अड्डा प्रशासन की अनुमति की दरकार नहीं है। जहां तक विमान के भीतर उद्घोषणा तंत्र के इस्तेमाल से इस तरह की गुजारिश का सवाल है, तो जाहिर है कि इसके लिए विमान के कप्तान से अनुमति ली गई होगी।
 
इस मामले में इंडिगो एयरलाइन के किसी अधिकारी की प्रतिक्रिया कई प्रयासों के बावजूद अब तक नहीं मिल सकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। पहली नजर में लगता है कि 1 मिनट 16 सेकंड का यह वीडियो मोबाइल कैमरे से बनाया गया। लेकिन इसमें यह भी नजर आता है कि एक अज्ञात युवक विमान के भीतर पूरे वाकये को पेशेवर कैमरे से शूट कर रहा है।
 
हवाई अड्डा निदेशक ने दावा किया कि बोर्डिंग के समय खड़े विमान में कैमरे के इस्तेमाल से नागरिक उड्डयन मानकों का उल्लंघन नहीं होता है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

Amarnath Yatra : दोहरे खतरे में है अमरनाथ यात्रा, चुनौती बनने लगी सभी के लिए

कोलकाता गैंगरेप मामले की SIT करेगी जांच, 4 लोगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

बिहार में भी दोहराई सोनम जैसी कहानी, प्रेमी की मदद से पति की हत्या

गाजर का हलवा अपने साथियों को खिलाया, शुभांशु शुक्ला से PM मोदी ने पूछा सवाल

सभी देखें

नवीनतम

Air India Plane Crash : विमान हादसे के अंतिम पीड़ित की हुई पहचान, मृतकों की संख्या अब 260 हो गई, परिजनों को सौंपे शव

भोपाल में 90 डिग्री वाले पुल को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, 2 सीई समेत 7 इंजीनियर सस्‍पैंड

5वें साल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देंगे ठोस महिला नीति का उपहार

इंदौर बायपास जाम के बीच पहुंचे कलेक्‍टर आशीष सिंह, यातायात व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

क्या हैं DPDP Act के प्रावधान, जिसे लेकर पीसीआई और देशभर के पत्रकार संगठनों ने जताई आपत्ति

अगला लेख