LIVE: सरकार बताए, महाकुंभ में मरने वालों के शव जेसीबी से कहां फेंके गए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (12:29 IST)
प्रयागराज में चल रहे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ से लेकर देश की राजनीति में चल रही सरगर्मी तक और अंतराष्ट्रीय घटनाक्रम से जुड़ी वो सारी खबरें सिर्फ वेबदुनिया पर। सपा सांसद अखिलेश यादव ने सरकार से महाकुंभ में मरने वालों का आंकड़ा सार्वजनिक करने की मांग की। 

US Tariff On Canada-Mexico: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चेतावनी के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कनाडा से इम्पोर्ट पर प्रस्तावित अमेरिकी टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोकने की बात कही है। यह फैसला मैक्सिको से इम्पोर्ट पर भी इसी तरह की रोक के बाद लिया गया, जब दोनों देशों ने अमेरिका में फेंटेनाइल तस्करी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति जताई। बता दें कि शनिवार को ट्रंप ने कहा था कि वे कनाडा और मैक्सिको से इम्पोर्टेड सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे और चीन से आने वाले सामानों पर 10 फीसदी टैरिफ का प्रस्ताव भी किया। उन्होंने कनाडा से आयातित ऊर्जा संसाधनों पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बनाई थी। लेकिन बाद में ट्रूडो ने चेतावनी दी थी कि अगर यह टैरिफ लागू होते हैं, तो कनाडा $155 बिलियन के अमेरिकी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करेगा, लेकिन सोमवार को ट्रूडो ने ट्वीट करके बताया कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत सफल रही और 30 दिनों की टैरिफ रोक का फैसला लिया गया।


12:27 PM, 4th Feb
महाकुंभ में मरने वालों का आंकड़ा जारी हो : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या छिपाई क्यों जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों का आंकड़ा जारी ‍करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शवों को जेसीबी से उठाया गया। सरकार को बताना चाहिए कि शवों को कहां फेंका गया। उन्होंने महाकुंभ में मरने वालों के लिए 2 मिनट का मौन रखने की बात भी कही। 

11:39 AM, 4th Feb
सीएम आतिशी पर FIR, पुलिसवाले को थप्पड़ से बवाल : दिल्‍ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है, इसके पहले दिल्ली में हाई वॉल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा जारी है। आज मुख्‍यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 188 के मामले में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, वीडियो में सीएम आतिशी का एक समर्थक सागर मेहता एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, आतिशी का कहना है कि उन्‍होंने ही पुलिस को बुलाया था और उन्‍हीं पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जिस वीडियो के आधार पर आतिशी और उनके समर्थक पर केस दर्ज किया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला वीडियो बना रहा है। वह पीछे से वीडियो बनाता नजर आ रहा है। गाडि़यों की लंबी कतार लगी हुई। आतिशी यहां अपने समर्थकों के साथ पहुंची हुई थीं, तभी आतिशी के साथ रहने वाले दो समर्थकों में से एक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिसवाले की ओर हाथ उठाया, जिससे मोबाइल नीचे गिर गया। इससे पहले सागर के साथ खड़ा एक शख्‍स ये भी कहता हुआ सुना गया- हमारी भी वीडियो ले ले यार।

बिधूडी पर लगाए थे आतिशी ने आरोप : दिल्‍ली पुलिस द्वारा दायर मामले पर मुख्‍यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर कहा, 'राकेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा है। मैंने शिकायत करके पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया, लेकिन इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे?'

10:28 AM, 4th Feb
लोगों के शव नदी में फेंके गए : महाकुंभ भगदड़ मामले में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ में पानी सबसे ज्यादा प्रदूषित है। भगदड़ में मरने वाले लोगों के शव नदी में फेंके गए हैं, इससे पानी दूषित हो गया है। यही पानी वहां लोगों तक पहुंच रहा है, इस पर कोई सफाई नहीं दे रहा है. देश के असली मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्‍होंने कहा, कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई खास सुविधा नहीं मिल रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। वीवीआईपी आते हैं, तो उनको हर सुविधा दी जाती है। लेकिन, आम आदमी की सुविधा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कुंभ में करोड़ों लोगों के स्नान पर सपा सांसद ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग उस जगह पर आए हैं, किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे वहां इकट्ठा हो सकते हैं। मैं मीडिया से आग्रह करूंगी कि वह आम आदमी की आखिरी उम्मीद है। महाकुंभ में क्या हुआ। इसकी तस्वीर को दुनिया के सामने लाए। कुंभ में हजारों लोग चले गए. सरकार को सच्‍चाई जनता बतानी होगी।

09:41 AM, 4th Feb
भारत के खिलाफ ट्रंप बड़ा एक्शन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर निर्वासन अभियान शुरू किया है। बताया जा रहा है कि एक अमेरिकी सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि यह विमान कम से कम 24 घंटे के अंदर भारत पहुंचेगा। बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। इसके बाद वे लगातार कई तरह के फैसले ले रह हैं। अब खबर है कि भारतीय अप्रवासी से भरा एक विमान भारत भेजा गया है। राष्ट्रपति ट्रंप की वॉइट हाउस में वापसी के बाद यह भारत में पहला निर्वासन है। ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अमेरिका में भारतीय अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा की थी. इससे पहले भारत ने अवैध प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताई थी और करीब 18,000 अवैध आप्रवासियों की वापसी की बात कही थी।

09:12 AM, 4th Feb
12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे PM मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार और रक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। खबर है कि योजना के अनुसार मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद वाशिंगटन डीसी जाएंगे। हालांकि यह खबर कुछ मीडिया और सूत्रों के मुताबिक आ रही है। प्रधानमंत्री के 12 फरवरी की शाम को अमेरिका की राजधानी पहुंचने की उम्मीद है और अगले दिन उनके और ट्रंप के बीच वार्ता होने की उम्मीद है। इस दौरान ट्रंप खुद पीएम मोदी के डिनर का आयोजन भी कर सकते हैं। पीएम मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद 12 फरवरी की शाम को वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और 14 फरवरी तक अमेरिकी राजधानी में रुकेंगे। 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ट्रंप उनके लिए रात्रिभोज भी दे सकते हैं। पीएम मोदी अमेरिकी कॉर्पोरेट जगत के लोगों और अमेरिकी-भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

08:39 AM, 4th Feb
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को जान से मारने की धमकी: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद लगातार यूपी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन हकीकत छिपा रहा है, न यह बताया जा रहा है कि कितनी भगदड़ हुई और न यह बताया जा रहा है कि कितने लोग मारे गए। योगी सरकार की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठाने के बाद अब उन्होंने यह बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। शंकराचार्य ने यह भी कहा कि वह तो पहले ही अपना श्राद्ध तर्पण कर चुके हैं तो उन्हें मरने से कोई डर नहीं लगता। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, हम अगर अपनी बात रखते हैं और सरकार को गलत लगती है तो उन्हें हमसे संवाद करना चाहिए। हमें तथ्य बताने चाहिए कि महाराज सच्चाई यह है। तब हमें अच्छा लगता कि चलों तथ्य दिखा रहे हैं, लेकिन वो तो ऐसा संवाद ही नहीं करते। शंकराचार्य कहते हैं, 'उनके लोग बस धमकी देते रहे। जैसे अभी 4-5 लोगों ने फेसबुक पर लिखा कि तुमको जान से मार देंगे। मार दो मुझे। संन्यासी को मरने से क्या डर? जब अपना श्राद्ध तर्पण कर ही चुके हैं तो हमको क्या डर? हमें कौनसा संसार का सुख भोगना है?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सोना हुआ रिकॉर्ड तोड़ महंगा, कीमत 85,000 के पार, चांदी के दाम भी बढ़े

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

महाकुम्भ में अघोरी बाबा को मिली रशियन, अनोखी प्रेम कहानी को देख क्या कह रहे हैं लोग

Maha Kumbh 2025 : भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, डेड बॉडी पानी में डाल दी, क्या महाकुंभ का सच छुपा रही है सरकार

ग्लोबल फायर इंडेक्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तान को बड़ा झटका, जानिए कहां है भारत?

सभी देखें

नवीनतम

GIS 2025: भोपाल को औद्योगिक राजधानी के रूप में मिलेगी नई पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

वोटिंग से पहले दिल्ली में हाई वॉल्टेज ड्रामा, सीएम आतिशी पर FIR, पुलिसवाले को थप्पड़ से बवाल

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को जान से मारने की धमकी, कहा, मार दो, पहले ही श्राद्ध तर्पण कर दिया

भारत ने 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में 3.764 करोड़ डॉलर का किया भुगतान

PMJAY-MA योजना बनी कैंसर मरीजों के लिए वरदान, 6 सालों में 2 लाख कैंसर मरीज़ों का निःशुल्क उपचार

अगला लेख