क्या नोटों से हटेंगे गांधीजी? जानिए इस बारे में क्या कहा RBI ने

Webdunia
सोमवार, 6 जून 2022 (15:12 IST)
नई दिल्ली। जल्द ही देश की करेंसी पर रवीन्द्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो भी देखने को मिल सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय बैंक नोटों की नई श्रृंखला पर इन दोनों महापुरुषों की फोटो का उपयोग करने को लेकर निर्णय ले सकता है। हालांकि आरबीआई ने ट्‍वीट कर इस बात को सिरे से खारिज किया है वह नोटों में किसी तरह का परिवर्तन करने जा रही है। 
 
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो देखने को मिल सकती है।
 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक कहा जा रहा था कि आरबीआई के अंतर्गत आने वाले सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) ने दो सैंपल सेट आईआईटी दिल्ली के एक प्रोफेसर को भेजे हैं, जो इनकी समीक्षा करने के बाद कोई एक सेट चुनकर आरबीआई और वित्त मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसका अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया जाएगा। 
 
आपको बता दें कि इसराइल, कनाडा, डेनमार्क, जापान, रूस आदि कई देश करेंसी नोटों पर छपने वाली फोटो में बदलाव कर चुके हैं। लेकिन, भारत में यह पहली बार है कि महात्मा गांधी के अलावा किसी चर्चित हस्ती के फोटो के उपयोग की बात सामने आई थी। 
 
भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को विज्ञान के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के कारण 'मिसाइल मैन' के नाम से जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर नोबेल पुरस्कार विजेता विश्वविख्यात लेखक और समाज सुधारक टैगोर का नाम भारत की महानतम हस्तियों में गिना जाता है।
<

RBI clarifies: No change in existing Currency and Banknoteshttps://t.co/OmjaKDEuat

— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 6, 2022 >
गौरतलब है कि 2017 में किसी समय आरबीआई की आतंरिक समितियों में से एक समिति, जो बैंक नोटों की नई श्रृंखला को विकसित करने के लिए सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की सिफारिश करने के लिए बनाई गई थी, ने वर्ष 2020 में अपनी रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें गांधी के अलावा टैगोर और कलाम की छवि को करेंसी नोटों में उपयोग करने का प्रस्ताव रखा गया था।
 
समिति ने कहा था कि सभी भारतीय नोटों पर इन दोनों महापुरुषों की तस्वीरों को वॉटरमार्क के रूप में शामिल करने के लिए विकसित किया जाना चाहिए। हालांकि आरबीआई के ट्‍वीट के बाद अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि भारतीय मुद्रा में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

Rajkot Gaming Zone Fire : 3 आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Weather Updates : देश में 17 स्थानों पर पारा 48 के पार, 3 दिन बाद इन इलाकों में मिल सकती है राहत

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

अखिलेश यादव के करीबी मेरठ के एसपी MLA रफीक अंसारी गिरफ्तार

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

अगला लेख