कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दिखा रियल हीरो, पलक झपकते ही बचाई महिला की जान

अवनीश कुमार
रविवार, 5 मार्च 2023 (13:30 IST)
कानपुर। एक कहावत है, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'। कई दफा ऐसा होता है कि ये कहावत सच हो जाती है। शनिवार को कुछ ऐसा ही कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर देखने को मिला। जब चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरी महिला की जान पलक झपकते ही जीआरपी के एक सिपाही ने बचा ली। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सिपाही की सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं।

रियल हीरो को सलाम : कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से बालामऊ पैसेंजर ट्रेन चलने लगी। इसी दौरान अचानक एक महिला यात्री ने सामान बाहर फेंका और खुद भी बच्चे के साथ कूद गई। प्लेटफार्म पर पैर फिसलने से वो पटरियों की ओर गिरने लगी।

इस दौरान पास में खड़े जीआरपी सिपाही शैलेंद्र ने दौड़कर महिला को पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं पूरी घटना सेंट्रल स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला को सुरक्षित बचाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सोशल मीडिया पर सिपाही शैलेंद्र को लोग रियल हीरो का दर्जा देते हुए उनकी वीरता को सलाम करने लगे। वहीं यूपी पुलिस ने भी ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए जीआरपी सिपाही शैलेंद्र की तारीफ करते हुए उन्‍हें रियल हीरो बताया है।

सिपाही को किया जाएगा पुरस्‍कृत : जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि महिला का नाम रचना श्रीवास्तव है। वह बालामऊ पैसेंजर से उन्नाव जा रही थी। इसी दौरान वह अचानक चलती ट्रेन से उतरने लगी, जिससे उनका पैर फिसल गया। सिपाही शैलेंद्र की तत्परता के चलते महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सिपाही शैलेंद्र को पुरस्कृत किया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय, वाराणसी का नमो घाट पानी में डूबा, IMD का अलर्ट

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

अगला लेख