हत्या के प्रयास मामले में नीतेश राणे का अदालत में आत्मसमर्पण, पुलिस हिरासत में भेजा

Webdunia
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (23:16 IST)
मुंबई। भाजपा विधायक नीतेश राणे ने हत्या के प्रयास मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। राणे के अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने उन्हें 4 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश ने इसके पहले दिन में बंबई उच्च न्यायालय में अपनी जमानत याचिका वापस ले ली थी।

राणे के अधिवक्ता सतीश मानशिंदे ने उच्च न्यायालय में कहा कि वह आत्मसमर्पण करके जांच में सहयोग करना चाहते हैं। सिंधुदुर्ग के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरबी रोटे ने मंगलवार को उनकी जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि याचिका समय पूर्व और सुनने योग्य नहीं है।

अदालत ने कहा था कि नीतेश राणे से हिरासत में पूछताछ जरूरी है क्योंकि हत्या के प्रयास के मामले की जांच अधूरी है। यह मामला सिंधुदुर्ग जिला सहकारी बैंक चुनाव के प्रचार के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर हमले से संबंधित है।

भाजपा विधायक ने दावा किया कि उन्हें सत्तारूढ़ शिवसेना (जो महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन सरकार का नेतृत्व करती है) द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि पिछले महीने राज्य विधान मंडल परिसर के बाहर मजाक करने की घटना उसे तुच्छ लगी।

शिवसेना के एक विधायक ने आरोप लगाया था कि 23 दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नीतेश राणे ने शिवसेना नेता और मंत्री आदित्य ठाकरे का मजाक उड़ाने के लिए ‘म्याऊ म्याऊ’ किया था। इसके पहले गिरफ्तारी से पूर्व जमानत पाने की राणे की याचिक निचली अदालत और उच्च न्यायालय, दोनों जगह खारिज हो चुकी थी।

इसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत में गुहार लगाई थी। इस पर शीर्ष अदालत ने 27 जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस से कहा था कि वह उन्हें 10 दिनों तक गिरफ्तार नहीं करे, लेकिन राणे को भी अदालत के समक्ष हाजिर होने और नियमित जमानत लेने का निर्देश दिया था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, कहा- सबको जेल भेजने की साजिश

Weather Update : केरल में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी

Swati Maliwal Assault Case : विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

उत्तर प्रदेश का अपमान करने का मोदी का आरोप एक घटिया रणनीति : एमके स्टालिन

असम के सिल्चर में इंस्टीट्यूट में भीषण आग में कई बच्चे फंसे

अगला लेख