भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत का पहला पदक किया पक्का, पहुंची सेमीफाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (18:31 IST)
टोक्यो पैरालंपिक में अपना पहला मैच हारकर भी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी और पैरालंपियन भाविनाबेन पटेल ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने महिला एकल क्लास 4 वर्ग में भारत का पहला पदक पक्का कर दिया है।
 
 भाविनाबेन पटेल ने क्वार्टरफाइनल के मुकाबले में विश्व की पांचवी वरीयता प्राप्त सर्बिया की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 18 मिनट तक चले मुकाबले में 11-5 11-6 11-7 से हरा दिया। 
 
सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन की खिलाड़ी झांग मियाओ से शनिवार को होगा। ओलंपिक की तरह टोक्यो पैरालंपिक  में टेबल टेनिस मैचों में कांस्य पदक के लिए प्ले-ऑफ मैच नहीं खेले जाएंगे और सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिलेगा। 
 
उल्लेखनीय है कि तीसरे और चौथे वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ी व्हीलचेयर पर होते हैं। तीसरे वर्ग के खिलाड़ियों के पास पोजीशन को लेकर कोई नियंत्रण नहीं होता, जबकि चौथी श्रेणी में प्रतियोगियों के पास पूरी तरह कार्यात्मक बाजुओं और हाथों के साथ अधिक पोजीशन नियंत्रण होता है।
<

1st Indian to secure a #ParaTableTennis medal
Lost her opening match and then won 3 in a row.
In her quarter final match, she trailed just once.

Take a bow, @BhavinaPatel6 

Stay tuned for her semi-final tomorrow! #Paralympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/1gyRX7cHOj

— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 27, 2021 >
आज पहुंची थी क्वार्टरफाइनल में
 
भाविनाबेन पटेल पैरालंपिक के अंतिम-8 में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं थी जिन्होंने टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को मात दी थी। भारत की 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम-16 मुकाबले में 12-10, 13-11, 11-6 से जीत दर्ज की थी।
 
 
इससे पहले वह ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शेकलटन को 3-1 से हराकर महिला एकल वर्ग चार टेबल टेनिस स्पर्धा के 16वें राउंड में पहुंच गईं थी।
 
34 वर्षीय भाविनाबेन ने 41 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में शेकलटन को 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया था। वहीं अपने पहले मैच में भाविनाबेन को महिला वर्ग के चौथे डिवीजन में दुनिया की नंबर एक पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी चीन की झोउ यिंग से 3-11, 9-11, 2-11 से सीधे सेटों में हार मिली थी।
 
पहला मैच सीधे सेटों से हारने के बाद पटेल के पदक तक का यह सफर वाकई काबिले तारीफ है। गुजरात राज्य की भाविना पटेल और सोनलबेन पटेल दोनों हिला युगल स्पर्धा में भी जोड़ी के रूप में भाग लेंगी। (वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य