क्या BJP की रैली में कलराज मिश्र ने नारेबाजी करने वालों को गोली मारने की धमकी दी...जानिए सच...

Webdunia
मंगलवार, 26 मार्च 2019 (12:45 IST)
फरीदाबाद में पिछले रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ‘विजय संकल्प रैली’ में हरियाणा लोकसभा के प्रभारी कलराज मिश्र और फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने हिस्सा लिया था। रैली के दौरान कृष्ण पाल गुर्जर का भारी विरोध हुआ, जिसके कारण कलराज मिश्र खासा नाराज भी हुए थे। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि नाराज कलराज मिश्र ने नारेबाजी करने वाले लोगों को धमकी दी कि अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह की गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी यह वीडियो ट्वीट कर कलराज मिश्र पर अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकी देने का आरोप लगाया है। उनका यह ट्वीट 2500 से अधिक बार रीट्वीट हो चुका है और इसे 6500 से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है।

कई मीडिया संस्थानों ने भी इस बाबत खबर प्रकाशित की थी।

सच क्या है?

जब हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा और सुना, तो पाया कि कलराज मिश्र ने तो गोली मारने की बात कही ही नहीं है। बल्कि उन्होंने कहा था- ‘अगर यह हमारा प्रदेश होता, तो मैं नीचे उतरकर वहीं बात करता’।

खुद कलराज मिश्र ने भी रणदीप सुरजेवाला की बात का खंडन किया और कांग्रेस नेता पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

आपको बता दें कि बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारियों ने कलराज मिश्र के बयान को तोड़ मरोड़कर वायरल करने पर सुरजेवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने इसे कांग्रेस पार्टी और सुरजेवाला की सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व दंगा भड़काने की साजिश बताया है। पुलिस ने इस घटना की गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

वेबदुनिया की पड़ताल में भाजपा नेता कलराज मिश्र द्वारा नारेबाजी करने वालों को गोली मारने की धमकी देने का दावा फर्जी साबित हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख