Covid 19 : चीन में फिर बढ़े संक्रमण के मामले, बाली घरेलू पर्यटकों के लिए खुला

Webdunia
शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (12:23 IST)
बीजिंग। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चीन के शिनजियांग प्रांत की राजधानी में यात्रा प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। संक्रमण के उच्च खतरे वाले क्षेत्रों से उरुमकी आने वाले लोगों के लिए 2 सप्ताह का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं कम खतरे वाले क्षेत्रों से आने वाले लोगों को स्वस्थ होने का सबूत देना होगा। स्थानीय लोगों को शहर में ही रहना है और अगर वे बाहर जाना चाहते हैं तो उन्हें स्वस्थ होने का सबूत देना होगा।
ALSO READ: कोरोनावायरस: रिकवरी रेट का बढ़ना कितनी बड़ी उपलब्धि?
मध्य जुलाई से शिनजियांग के उरुमकी में संक्रमण के 600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें से 112 नए मामले शुक्रवार को सामने आए हैं। हांगकांग में संक्रमण का तीसरा दौर जारी है। यहां शुक्रवार को 150 नए मामले सामने आए हैं। अब तक हांगकांग में 3,151 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 25 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को अधिकारियों ने रेस्तरां या भोजनालयों में बैठकर खाने पर प्रतिबंध को संशोधित करते हुए यहां सीमित समय और कम संख्या में लोगों के बैठने के साथ इसे चलाने की मंजूरी दे दी।
ALSO READ: फिर कोरोनावायरस की चपेट में आया चीन, सामने आए 100 से ज्यादा मामले
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने पर विक्टोरिया के प्रीमियर डैनियल एंड्रूज ने चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, वहीं मेलबोर्न और पड़ोसी अर्द्ध ग्रामीण जिले में 6 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था जिसका आधा समय बीत चुका है।
 
इंडोनेशिया के बाली को 4 महीने के लॉकडाउन के बाद शुक्रवार को घरेलू पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेचैन बाली के गवर्नर ने सार्वजनिक गतिविधियों पर लागू प्रतिबंध में 3 सप्ताह पहले से रियायत देना शुरू कर दिया था। दक्षिण कोरिया में संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से ज्यादातर विदेश से आ रहे लोगों से जुड़े हैं। देश में अब तक संक्रमण के 14,305 मामले आ चुके हैं और 301 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख