पुणे में पल-पल रंग बदलता मौसम, बारिश खलल डाल सकती है दूसरे टेस्ट मैच में

Webdunia
बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (19:21 IST)
पुणे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बारिश का असर दिखाई दे सकता है। यहां पर पिछले सप्ताह जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से पिच में नमी अब तक है। मंगलवार को भी बारिश से पुणे को भिगोया जबकि बुधवार मौसम  सूखा रहा।
 
पुणे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी : पुणे का मौसम भी पल-पल रंग बदल रहा है। एक समय धूप रहती है तो कुछ ही देर बाद काले बादल छा जाते हैं। विशाखापत्तनम में पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी थी लेकिन मौसम लगभग साफ रहा था। कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी पुणे के लिए भी है लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि मौसम मैच की रास्ते की बाधा नहीं बनेगा। 
 
रवि शास्त्री की पिच पर पैनी निगाह : भारतीय कोच रवि शास्त्री तथा गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने पिच पर नजदीकी निगाह रखी। यह स्पष्ट नहीं है कि वह केवल तैयारियां देख रहे थे या फिर कोई निर्देश भी दे रहे थे। हालांकि अरुण का कहना है कि विश्व की नंबर एक टीम भारत किसी भी परिस्थिति में कहीं भी जीतने का दम रखती है।
 
पुणे में 26 मैचों में 13 ड्रॉ रहे : पुणे की पिच देश की सबसे सपाट पिचों में से एक मानी जाती है और इस मैच में यह कैसा व्यवहार करेगी यह देखना दिलचस्प होगा। इस मैदान पर खेले गए 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 150 से अधिक के 10 स्कोर, 3 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक बने हैं। इन 26 मैचों में 13 ड्रॉ रहे हैं।
 
पिच को मिल चुकी है खराब रेटिंग : इस मैदान पर खेले गए 4 वनडे में से तीन में पहली पारी में 280 से ज्यादा के स्कोर बने हैं। पुणे में 2017 में पहला टेस्ट खेला गया था जो तीन दिनों के अंदर समाप्त हो गया था। भारत ने 105 और 107 रन बनाए थे और इस पिच को खराब रेटिंग मिली थी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। बाद में यह मैदान एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत विवादों में आया था और इसे 6 महीने के लिए निलंबित भी कर दिया गया था।
Photo courtesy: BCCI
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख