गुजरात में LPG सिलेंडर में हुआ विस्फोट, एमपी के 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 24 जुलाई 2021 (15:56 IST)
मुख्‍य बिंदु
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में एक कमरे में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद लगी आग से विस्फोट हो गया और इसमें 9 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना 20 जुलाई रात की है। मृतकों में मजदूर और उनके परिवार के सदस्य हैं। 8 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में इलाज के दौरान हुई जबकि 1 व्यक्ति की मौत शनिवार को हुई। ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे।

ALSO READ: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, पुणे-बेंगलुरु हाइवे पानी में डूबा, मृतक संख्या बढ़कर 136
 
असलाली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर पीआर जडेजा ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर से गैस के रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और आग लगी जिसमें बच्चे और महिलाओं समेत 10 लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
 
उन्होंने बताया कि गुरुवार को इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, 5 अन्य की मौत शुक्रवार को हुई और 1 व्यक्ति की मौत शनिवार सुबह हुई। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूर और उनके परिवार के सदस्य एक छोटे-से कमरे में सो रहे थे, जब एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। जब उनके पड़ोसी ने उन्हें जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो एक मजदूर उठा और उसने बत्ती जलाई जिससे उठी चिंगारी से विस्फोट हो गया।
 
उन्होंने बताया कि 10 घायलों में वह पड़ोसी भी शामिल था, जो उन्हें जगाने आया था और सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतकों की पहचान रामप्यारी अहिरवार (56), राजूभाई अहिरवार (31), सोनू अहिरवार (21), सीमा अहिरवार (25), सरजू अहिरवार (22), वैशाली (7), नितेश (6), पायल (4) और आकाश (2) के रूप में की गई है और ये सभी मध्यप्रदेश में गुना जिले के रहने वाले थे।
 
उन्होंने बताया कि एक घायल व्यक्ति की पहचान कुलसिंह भैरवा (30) के रूप में की गई है और उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि वह राजस्थान में करौली के कुडगांव का रहने वाला है। जडेजा ने बताया कि मृतकों के शवों को मध्यप्रदेश में उनके पैतृक गांव में भेजा जा रहा है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान और उनके विचारों के साथ अन्याय किया : मोहन यादव

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

boat accident : मुंबई में स्पीड बोट की टक्कर, 13 की मौत, 3 नौसैनिक, 2 की हालत गंभीर

राम मंदिर बनाने वाली एजेंसी को स्वार्ड ऑफ ऑनर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

अगला लेख