can any country sell nuclear bombs like other weapons: परमाणु बम! यह नाम सुनते ही विनाशकारी शक्ति और वैश्विक तबाही की कल्पना मन में आती है। अन्य हथियारों जैसे बंदूकों, मिसाइलों या टैंकों के विपरीत, परमाणु हथियार सिर्फ युद्ध के मैदान तक सीमित नहीं होते, बल्कि पूरी मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या कोई देश इन्हें आसानी से खरीद या बेच सकता है? असल में परमाणु हथियारों का व्यापार अन्य हथियारों की तरह नहीं होता और इसके लिए बेहद सख्त अंतर्राष्ट्रीय नियम और संधियाँ मौजूद हैं। आइये जानते हैं परमाणु हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर क्या हैं नियम:
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि गेंदबाजों की फिटनेस संबंधी चिंताएं इंग्लैंड के लिए ‘अशुभ’ संकेत हैं।
वॉन ने कहा कि बेन स्टोक्स की टीम ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन पूरी मेहनत की, हालांकि भारत ने 587 रन बनाए और मेजबान टीम ने 77 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिये। ब्राइडन कार्स को पैर की समस्या से जूझना पड़ा, जबकि बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने अपने पहले स्पैल के बाद गेंदबाजी नहीं की।
Secular And Socialist Words In Indian Constitution Controversy: हाल ही में RSS नेता दत्तात्रेय होसबाळे के एक बयान ने देश में एक नई बहस छेड़ दी है। यह बहस है भारतीय संविधान से 'धर्मनिरपेक्षता' और 'समाजवाद' जैसे शब्दों को हटाने की संभावना पर। यह मुद्दा केवल राजनीतिक गलियारों तक सीमित नहीं है, बल्कि आम जनता में भी इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में यह समझना महत्वपूर्ण है कि क्या ये शब्द संविधान से हटाए जा सकते हैं और इसके लिए संविधान संशोधन के क्या नियम हैं।