युवाओं में बढ़ता खुलापन : ए पार्ट ऑफ़ देयर लाइफ़...
रक्षिता ने फिर कहा “मेरे बैग में से किसी को कभी सैनेटरी पैड दिख भी जाता है तो मुझे संकोच नहीं होता”। उम्र में आने वाले बच्चों के सामने, उम्र पार कर जाने वाले लोग समझ नहीं पा रहे थे कि इन बातों में उनके साथ किस तरह शामिल हों या उनकी बातों में खुद को कैसे शामिल करें।