Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

हमें फॉलो करें भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

WD Sports Desk

, सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (16:12 IST)
IND vs AUS U-19 series : साहिल पारेख (नाबाद 109) और अभिज्ञान कुंडू (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने सोमवार को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।
 
आज यहां 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में हैरी होकेस्ट्रा ने रुद्ध पटेल को (10) पर रोनाल्डो के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद साहिल पारेख और अभिज्ञान कुंडू ने भारतीय पारी को संभालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।


साहिल ने 75 गेंदों में 14 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 109) रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं अभिज्ञान कुंडू ने 50 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए (नाबाद 50) रन बनाये। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हैरी होकेस्ट्रा को एक विकेट मिला।

इससे पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 176 रन पर ढ़ेर कर दिया हैं। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद एनान ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स ली यंग (19) को आउट कर पवेलियन भेज दिया।
 
 
 दूसरे ओपनर रिले किंग्सेल (15) को मोहम्मद अमान ने रनआउट किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाद के आगे ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक टिक नहीं सका और उसके लगातार विकेट गिरते रहे। ओलीवर पीके (15), जैक कर्टेन (17) रन बनाकर आउट हुये। एडिसन शेरिफ ने टीम के लिये सर्वाधिक (39) रनों की पारी खेली। क्रिश्चिन होवे (28), लिंकन हॉब्स (16), हेडन शिलर (2), विश्व रामकुमार (6) और हैरी होकेस्ट्रा (9) रन बनाकर आउट हुये। भारतीय गेंदबाजों के कहर के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 176 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को जीत के लिए 177 रन बनाने है।

भारत की ओर से समर्थ नागराज, मोहम्मद एनान और किरण चोरमाले ने दो-दो विकेट लिये। युद्धजीत गुहा और हार्दिक राज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर एकतरफा जीत, दूसरा वनडे मैच में 9 विकेटों से रौंदा